
जयपुर। पीटीआई भर्ती में फर्जी अभ्यर्थियों की पोल खुलना शुरू हो गई है। फर्जीवाड़ा करने वाले अधिकतर अभ्यर्थी जोधपुर और जालौर जिले के सामने आ रहे हैं। ऐसे में साफ है कि जोधपुर के ही एक गिरोह के जरिए भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बिठाए गए हैं। फर्जीवाड़े से नौकरी का प्रयास करने वाले अभ्यर्थी पहले भी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की पटवार और वीडीओ भर्ती में भी आवेदन कर चुके हैं, लेकिन ये अभ्यर्थी इन परीक्षाओं में फेल हो गए। ऐसे में पीटीआई भर्ती में डमी अभ्यर्थियों के जरिए परीक्षा पास कर ली। इधर, फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड पर सवाल खड़े हो रहे हैं। डमी अभ्यर्थी परीक्षा में पास भी हो गए, लेकिन बोर्ड को भनक तक नहीं लगी। राजस्थान पत्रिका ने कुछ डमी अभ्यर्थियों के दस्तावेज को खंगाले।
जानिए कैसे बैठ गए डमी अभ्यर्थी
- जोधपुर निवासी विकास गोदारा ने पटवार भर्ती में जब आवेदन किया, तब असली फोटो लगाई, लेकिन पीटीआई भर्ती में इसी अभ्यर्थी ने डमी अभ्यर्थी की फोटो लगाकर आवेदन कर दिया। प्रवेश पत्र भी डमी अभ्यर्थी का प्राप्त हुआ, जिसके आधार पर परीक्षा दी और पास कर ली। बोर्ड ने गोदारा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
- जोधपुर निवासी सुनील चौधरी ने भी पीटीआई भर्ती में डमी अभ्यर्थी से परीक्षा दिलवाई। इससे पहले चौधरी ने पटवार और वीडीओ भर्ती में आवेदन किया। दोनों ही भर्तियों में अलग-अलग फोटो मिले हैं। बोर्ड ने सुनील के खिलाफ भी मामला दर्ज करवाया है।
- जोधपुर के प्रकाश की ओर से पीटीआई भर्ती में आवेदन किया। लेकिन फोटो डमी अभ्यर्थी की लगा दी। परीक्षा पास होने के बाद प्रकाश का चयन हो गया। बोर्ड ने मामला दर्ज करवाया है।
अब 300 अभ्यथियों की जांच शुरू
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बैकडेट और डबल डिग्री वाले अभ्यर्थियों की भी जांच शुरू कर दी है। इसी प्रकार फर्जी खेल प्रमाण पत्रों की भी जांच जारी है। भर्ती में करीब 300 से अधिक अभ्यर्थियों ने बीपीएड की फर्जी डिग्री लगाई है। राजस्थान पत्रिका ने यह मामला प्रमुखता से उठाया था। इनकी शिकायत भी बोर्ड के पास पहुंच चुकी है। बोर्ड इन अभ्यर्थियों की डिग्री की भी जांच कर रहा है। फर्जीवाड़ा सामने आते ही इन अभ्यर्थियों के खिलाफ भी मामला दर्ज करवाया जाएगा।
डमी अभ्यर्थियों के अलावा पीटीआई भर्ती में फर्जी डिग्री की भी शिकायत आई है। बोर्ड अपने स्तर पर जांच कर रहा है। फर्जीवाड़ा करने वाले किसी भी अभ्यर्थी को छोड़ा नहीं जाएगा। मामला दर्ज करवाया जाएगा।
- आलोक राज, चेयरमैन, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड
Published on:
16 Oct 2023 08:43 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
