
जयपुर में ऑनलाइन गेम्स का जाल, लालच के चक्कर में लोगों ने गवां दिए करोड़ो रुपए
जयपुर। राजधानी जयपुर में ऑनलाइन गेम लिंक ऐप के माध्यम से करोड़ों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। प्रताप नगर पुलिस ने इस मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चार कंप्यूटर, दो लैपटॉप, 5 मोबाइल व अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही आरोपियों के पास से करीब 6 करोड रुपए का हिसाब किताब मिला है। यह हिसाब किताब रजिस्टर व लैपटॉप में मिला है। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस उपायुक्त ज्ञान चंद यादव ने बताया कि एसीपी राम सिंह के सुपर विजन में थाना अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सूचना मिली थी कि प्रताप नगर के एक मकान में 10—12 लड़के सट्टे की खाई वाली कर रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी। जहां पुलिस को 12 आरोपी मौके पर ऑनलाइन गैंबलिंग ऐप के माध्यम से लोगों को ठगी क शिकार बनाते हुए मिले। यह आरोपी स्काई एक्सचेंज एप्लीकेशन के माध्यम से व्हाट्सएप ग्रुप पर यूटीआई अमाउंट के स्क्रीनशॉट प्राप्त कर ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों को आईडी पासवर्ड बनाकर उपलब्ध करवाते थे। जितने रुपए व्यक्तियों के पास आते हैं, उनके पॉइंट्स उनकी आईडी में डाल दिए जाते थे। और उसी आईडी से आरोपी ऐप के माध्यम से दिए गए पॉइंट को क्रिकेट, लूडो, कैसीनो तीन पत्ती व अन्य ऑनलाइन गैंबलिंग में लोगों के पैसे लगाते थे। ऑनलाइन गैंबलिंग के चक्कर में लोगों ने करोड़ों रुपए गवां दिए।
इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने ठगी के मामले में प्रतापनगर निवासी विशाल यादव, मुकेश झाझरिया, जालूपुरा निवासी आदिल खान, बांदीकुई निवासी अमन शर्मा, सीकर स्थित बलारा निवासी योगेश कुमार जाट, प्रताप नगर निवासी पंकज मेघवाल, सुनील कुमार जाट, सुरेश कुमार जाट, संदीप कुमार जाट, जालूपुरा निवासी अब्दुल रशीद, प्रताप नगर निवासी प्रवीण कुमार धोबी, और अंकित यादव को गिरफ्तार किया है। इन सभी आरोपियों की उम्र 18 साल से लेकर 28 साल तक के बीच की है। सभी आरोपी पढ़े लिखे हैं। आरोपियों ने 12 वीं से लेकर ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई कर रखी है।
परिवार वालों को बताया कॉल सेंटर में करते हैं काम
पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने अपने परिवार को बताया है कि वह कॉल सेंटर में काम करते हैं। जिस जगह है ये ठगी का काम हो रहा था। उसके आसपास के मोहल्ले के लोगों को भी कॉल सेंटर के बारे में ही जानकारी थी।
मुख्य आरोपी की तलाश जारी..
प्रताप नगर पुलिस की ओर से ऑनलाइन गैंबलिंग ठगी के मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। लेकिन मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अभी भी बाहर है। फरार आरोपी अखिलेश निवासी मंडावा झुंझुनू की ओर से इन आरोपियों को सट्टा उपकरण व अन्य सुविधाएं दी जा रही थी। इसके साथ ही अखिलेश बेरोजगार युवकों को झांसा देकर सट्टे के काम में लाता था और मकान में रखकर ऑनलाइन गैंबलिंग ठगी का काम करवाता था।
दूसरी आईडी से सिम ली और बैंक अकाउंट खुलवाएं
खुले में ऑनलाइन गैंबलिंग ठगी मामले में आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि ठगी के लिए नए-नए रास्ते अख्तियार करते थे। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों के पास में जो सिमें हैं वह उनकी आईडी से नहीं है। अलग-अलग दूसरे लोगों की आईडी से सिम लेकर आरोपी काम में ले रहे थे। पुलिस को जो मोबाइल से में मिली है, उनके फर्जी दस्तावेज पुलिस के सामने आए हैं। इसके साथ ही दूसरे लोगों के नाम से बैंक अकाउंट भी आरोपियों ने खोले हैं। जिसका संचालन आरोपी करते हैं। पुलिस के सामने 6 करोड़ रुपए का लेन देन आया है। पुलिस के द्वारा फर्जी बैंक अकाउंटों को फ्रिज करवा दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
Published on:
06 May 2023 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
