2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीट में अच्छे नंबर लाने के बाद एमबीबीएस सीट के लिए बस ये छोटी सी गलती कर बैठी लड़की..

पुलिस ने बताया कि यश ने सबसे ज्यादा पैसा सजंय सर्किल इलाके में स्थित होटल माई हवेली के नजदीक एक रुम पर लिए थे इसलिए जयपुर मे ये केस दर्ज किया गया है। अब इस घटना के बाद से परिवार सदमें में है।

2 min read
Google source verification
MBBS : साल 2024 तक नहीं बढ़ेगी मेडिकल कॉलेजों की फीस

MBBS : साल 2024 तक नहीं बढ़ेगी मेडिकल कॉलेजों की फीस

जयपुर
जयपुर के संजय सर्किल क्षेत्र मे रहने वाली एक होनहार छात्रा का परिवार ठगों की चपेट मंे ऐसा आया कि अपनी गाढ़ी कमाई गंवा बैठा। एमबीबीएस की मैनेजमेंट सीट के चक्कर मे परिवार ने करीब साढ़े ग्यारह लाख रुपए गंवा दिए। बाद में जब अपने साथ हुई ठगी का अंदाजा हुआ तो पुलिस को सूचना दी और केस दर्ज कराया। अब परिवार यूपी, दिल्ली और जयपुर के चक्कर काट रहा है।

जिसे पैसा दिया उसके सारे नंबर बंद आ रहे हैं। मामले की जांच कर रही संजय सर्किल थाना पुलिस ने बताया कि गंगानगर निवासी हरीश गिलहोत्रा के साथ यह घटना घटित हुई। हरिश की बेटी जिया ने पिछले साल डॉक्टर बनने के लिए दी जाने वाली नीट परीक्षा को अच्छे नंबर से पास किया। उसके बाद जो भी सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिल सकता था वहां पर सभी के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया।

उसके कुछ दिन बाद दिल्ली से किसी यश का फोन आया और उसने खुद को शिक्षाा कारोबार से जुड़ा बताया। उसने कहा कि बेटी को एडमिशन के लिए भीलवाड़ा का सरकारी कॉलेज अलॉट करा सकते हैं। लेकिन मैनेजमेंट सीट है कुछ पैसा देना होगा। उसके बाद यश और उसकी पीएस ने दिल्ली, जयपुर समेत अन्य जगहों पर करीब साढ़े ग्यारह लाख रुपए ले लिए और एडमिशन की तैयारी करने को कहा। झूठा अलॉटमेंट लैटर दे दिया। उसके बाद जयपुर में आरयूएसएच तक में काउंसलिंग के लिए बुलाया। जयपुर में कई जगहों पर और दिल्ली में पैसा लेने के बाद यश ने अपने संपर्क बंद करना शुरु कर दिए।

फोन बंद कर लिए। जिया के पिता और परिवार के अन्य सदस्यों ने जयपुर, दिल्ली में जाकर जांच पड़ताल की तो पता चला कि यश मूल रुप से यूपी का रहने वाला है और वर्तमान में लखनउु मे ंरह रहा है। उसके नंबर कहीं से लेकर उससे बातचीत करने की कोशिश की तो उसने धमकाना शुरु कर दिया। अब हरीश ने जयपुर के संजय सर्किल थाना इलाके में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि यश ने सबसे ज्यादा पैसा सजंय सर्किल इलाके में स्थित होटल माई हवेली के नजदीक एक रुम पर लिए थे इसलिए जयपुर मे ये केस दर्ज किया गया है। अब इस घटना के बाद से परिवार सदमें में है।