29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदेशी पर्यटकों के साथ धोखाधड़ी, सरगना सहित तीन गिरफ्तार

जयपुर। पर्यटक थाना पुलिस ने विदेशी पर्यटकों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में सरगना सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं।पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी असगर खान संजय नगर डी झोटवाडा, शरीफ बैक हसनपुरा और कयूम धानका बस्ती यादव चौक हसनपुरा का रहने वाला हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Mar 30, 2024

विदेशी पर्यटकों के साथ धोखाधड़ी, सरगना सहित तीन गिरफ्तार

विदेशी पर्यटकों के साथ धोखाधड़ी, सरगना सहित तीन गिरफ्तार

जयपुर। पर्यटक थाना पुलिस ने विदेशी पर्यटकों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में सरगना सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी असगर खान संजय नगर डी झोटवाडा, शरीफ बैक हसनपुरा और कयूम धानका बस्ती यादव चौक हसनपुरा का रहने वाला हैं। 28 मार्च को सासो ताकेशी ने ईमेल के जरिए प्रकरण दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि 2 दिसंबर 2022 को वह जयपुर घूमने आया था। तथा होटल मोरबी इन कबीर मार्ग में ठहरा था। 3 दिसंबर को जयपुर घूमने के लिए शरीफ नामक ऑटो चालक से 600 रुपए में जयपुर घुमाने के लिए बात हुई। घुमाने के बाद पार्टी करने के बहाने दोस्त कयूम को बुला लिया। इसके बाद झोटवाड़ा में असगर के घर ले गए। वहां एक व्यक्ति मुबारिक भी पहले से मौजूद था। असगर ने बिजनेस में भारी मुनाफा दिलवाने का झांसा दिया और होटल आ गया। इसके बाद शरीफ कयूम असगर के गांव ले गए। जहां 6 दिसंबर को फर्जी पुलिसकर्मी आए और भांग का धंधा करने की कहकर छोड़ने के लिए पैसे मांगे। क्रेडिट कार्ड से 26 लाख 50 हजार रुपए का सोना खरीदवा लिया। इसके बाद वह एयरपोर्ट छोड़ आए। इसके बाद खाते से 2 लाख 87 हजार रुपए मुबारिक के खाते में डलवा लिए।

इस तरह पकड़े आरोपी
आरोपी गैंग बनाकर विदेशी पर्यटकों के साथ ठगी करते है। एक सदस्य जापानी बोलता है और जयपुर आए जापानी पर्यटक को जयपुर भ्रमण करवाते है। पार्टी करने की कहकर अपने साथियों से मिलवाते है और रामगढ़सेठान सीकर ले जाकर पर्यटक के पास बैंक में कितनी राशि है इसकी जानकारी जुटाकर पुलिसकर्मी बनकर भांग बेचने का आरोप लगाकर पैसे ऐठ लेते है। इसके बाद वह पर्यटक को एयरपोर्ट पर छोड़कर आ जाते है। पुलिस पकड़े हुए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।