कैंसर पीडि़त बच्चों की तस्वीरें दिखाकर अवैध चंदा वसूली करने वाले फर्जी स्वयंसेवी संगठन (एनजीओ) का गुरुवार को राजकीय रेलवे पुलिस ने पर्दाफाश कर ग्यारह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं। उनके पास से फर्जी फाइलें, फोल्डर और रसीद बुक बरामद की। पुलिस ने पकड़े गए लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। जीआरपी थानाप्रभारी हीरालाल ने शाम के वक्त रेलवे स्टेशन पर गश्त के दौरान मुम्बई के ब्राइट फ्यूचर एसोसिएशन के नाम से संचालित फर्जी एनजीओ के युवक व युवतियों को पकड़ा। ये लोग कैंसर पीडि़त बच्चों की फोटो दिखाकर दान पात्र और फर्जी रसीद से अवैध वसूली कर रहे थे।
पकड़े गए युवक-युवतियों में मुम्बई के ठाणे आकाश नगर क्रांति नगर सईदुद्दीन रफीक अंसारी, मोहम्मद शाहिद अंसारी दोनों पुत्र मोहम्मद रफीक अंसारी, मोहम्मद रमजान शेख, भिवंडी निवासी अमित शिंदे, मीरा रोड शक्ति टावर निवासी कमल मुक्ता, रायगढ़ निवासी किरण उत्तम जादव, ठाणे चिरागनगर निवासी चारूदत्त, नासिक निवासी उज्ज्ला व पूजा पुत्री रामचन्द्र पगारे, शिवाजी नगर कलवा प्रियंका सुनील जाधव व क्रांतिनगर निवासी जमीला बानो को गिरफ्तार किया। पुलिस दल में सहायक उप निरीक्षक हरीशचन्द, दीवान चन्द प्रकाश, सिपाही भवानी सिंह, जोगेन्द्र सिंह, कौशल सिंह, महिला सिपाही सुनीता शामिल थी।