24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अफसरों की लापरवाही आई सामने, बिजली चोरी पर लगाम के बजाए बढ़ा रहे आम जनता पर ही भार

Fuel Surcharge In Electricity Bill Rajasthan - लाखों उपभोक्ताओं पर फ्यूल सरचार्ज के नाम पर आर्थिक बोझ बढ़ाने के पीछे अफसरों की लापरवाही सामने आई है।

2 min read
Google source verification
patrika

cheap electricity,Electricity company,shivraj sarkar,Electricity Bill scheme,Power Consumer,

जयपुर। Fuel Surcharge In Electricity Bill Rajasthan - लाखों उपभोक्ताओं पर फ्यूल सरचार्ज ( Fuel Surcharge ) के नाम पर आर्थिक बोझ बढ़ाने के पीछे अफसरों की लापरवाही सामने आई है। इसमें बिजली उत्पादन और वितरण निगम शामिल है। जहां बिजली उत्पादन की कार्यप्रणाली में खामी के कारण फ्यूल व अन्य खर्चे बढ़ते जा रहे हैं, वहीं, वितरण निगम स्तर पर बिजली सप्लाई और बिलिंग में लगातार बढ़ते अंतर के कारण फ्यूल सरचार्ज ( jvvnl Fuel Surcharge ) का ग्राफ बढ़ा है।

खुशखबरी, अगले 72 घंटे में राजस्थान में प्रवेश करेगा मानसून, 7 जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी

जनवरी से मार्च तक डिस्कॉम ने 831.55 करोड़ यूनिट बिजली खरीदी, लेकिन बिलिंग केवल 574.60 करोड़ यूनिट की ही हुई। यानि, 257 करोड़ यूनिट बिजली की छीजत (चोरी) हो गई। फ्यूल सरचार्ज की दर बढ़ाने के पीछे यह छीजत भी मुख्य वजह बनी और बढ़ी हुई दर का बोझ जनता पर डाल दिया गया, जो 55 पैसे प्रति यूनिट है।

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में CM अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुआ बड़ा फैसला

जबकि, बिजली छीजत कम होती तो बिजली कम खरीदनी पड़ती और फ्यूल सरचार्ज की राशि भी कम होती। स्थिति सामने आने के बावजूद डिस्कॉम ने अब तक भी न तो संबंधित अफसरों की जिम्मेदारी तय की और न ही बिजली चोरी पकडऩे के लिए बड़ा काम शुरू किया। गौरतलब है कि जयपुर डिस्कॉम ने दो दिन पहले जनवरी से मार्च तक के विद्युत उपभोग ( Rajasthan Electricity Rate Per Unit 2019 ) पर फ्यूज सरचार्ज वसूलने के आदेश जारी किए। इससे जनता से 250 करोड़ रुपए से ज्यादा वसूले जाएंगे।

RTO से भागते बजरी से भरे ट्रोले ने अचानक लगाए ब्रेक, पीछे से घुसी दूल्हे की कार, मौत

बिजली खरीद से कम बिलिंग होने को लॉस बताया जाता रहा है। राजस्थान विद्युत नियामक आयोग (आरईआरसी) को जनवरी से मार्च तक फ्यूल सरचार्ज का अंतर 64 पैसे प्रति यूनिट बताया गया है। चूंकि, अधिकतम फ्यूल सरचार्ज दर 55 पैसे प्रति यूनिट तय है, इसलिए डिस्कॉम बाकी 9 पैसे प्रति यूनिट का समायोजन अगले तिमाही में कर सकता है। पहले फ्यूल सरचार्ज की दर 37 पैसे प्रति यूनिट थी, जिसे बढ़वाकर 55 पैसे प्रति यूनिट किया।

नोटबंदी के बाद सोने की कीमतों में बड़ा उछाल, 40 हजार तक पहुंच सकते हैं दाम

यहां 70 से 90 प्रतिशत कम हो गए मामले
पहले विधानसभा फिर लोकसभा चुनाव ने डिस्कॉम का ट्रेक बिगाड़ दिया। विधानसभा चुनाव के दौरान डिस्कॉम ने विजिलेंस चैकिंग पर अघोषित रोक ही लगा दी थी। चैंकिग से लेकर चोरी पकड़ने व जुर्माना वसूलने और बिजली चोरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के प्रकरणों में पिछले साल की तुलना में 70 से 90 फीसदी तक कमी हुई।

पीली साड़ी वाली महिला ने सोशल मीडिया में फिर मचाया धमाल, देखें Video


यों बढ़ गई बिजली की छीजत
डिस्कॉम में छीजत इस बार अप्रेल में 29.03 फीसदी पहुंच गई। इस वर्ष अप्रेल में 25047 लाख यूनिट बिजली उपभोग और बिलिंग 17776 लाख यूनिट की ही हुई। 7271 लाख यूनिट बिजली चोरी हुई।