26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद राजीव सिंह का अंतिम संस्कार, उमड़ा जनसैलाब

जम्मू कश्मीर में शहीद हुए लुहाकना के सपूत राजीव सिंह शेखावत की पार्थिव देह सोमवार को गांव पहुंचने पर हजारों नम आंखों ने अंतिम विदाई दी।

2 min read
Google source verification
राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद राजीव सिंह का अंतिम संस्कार, उमड़ा जनसैलाब

जयपुर/आंतेला। जम्मू कश्मीर में शहीद हुए लुहाकना के सपूत राजीव सिंह शेखावत की पार्थिव देह सोमवार को गांव पहुंचने पर हजारों नम आंखों ने अंतिम विदाई दी। तिरंगे में लिपटा शहीद राजीव का पार्थिव शरीर सोमवार को जैसे ही लुहाकना खुर्द गांव में पहुंचा तो हर किसी की आंखें नम हो गई। युवाओं की आंखों में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा था और देशभक्ति का जज्बा नजर आ रहा था।

सुबह पार्थिक देह के साथ शहादत को नमन करने के लिए सैकड़ों युवाओं ने प्रागपुरा पुलिस थाने से करीब 16 किलोमीटर दूरी पार गांव लुहाकना खुर्द तक तिरंगा लहराते हुए बाइक रैली निकाली।

इस दौरान बाइक सवार युवाओं ने भारत माता के जयकारे, शहीद राजीव अमर रहे आदि नारे लगाते चल रहे थे। रास्ते में शहीद की पार्थिव देह के दर्शन एवं सम्मान के लिए गांव-ढाणियों के महिलाएं और पुरुष भी हाइवे पर कतार में तिरंगा लेकर खड़े थे।

जगह जगह शहीद के सम्मान में पुष्प बरसाए तथा सरकारी व निजी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शहीद की शहादत को सलामी दी। लुहाकना कला से लुहाकना खुर्द स्थित शहीद के घर तक रास्ता खचाखच हो गया।

इधर, अपने कलेजे के टुकडे के अंतिम दर्शन के लिए मां पुष्पा कंचर की ममता बिलख पड़ी। पत्नी उषाकंवर की आंखे भी रुलाई से पथरा गई थी। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में 5 राजपूत बटालियन में तैनात सैनिक राजीव गोलाबारी के दौरान वीरगति को प्राप्त हो गए थे। पार्थिक शरीर रविवार देर रात प्रागपुरा थाने में पहुंचा।

जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। जवान के 10 वर्षीय एकलौते बेटे अधिराज ने मुखाग्रि दी तो माहौल गमगीन हो गया। सोमवार दोपहर करीब 11.30 बजे गांव में राजकीय सम्मान के साथ हजारों नम आखों ने शहीद को अंतिम विदाई दी।

शहीद की एक झलक पाने को पेड़ों व छतों पर चढ़े लोग
शहीद की एक झलक पाने के लिए लोग घर व अंत्येष्टि स्थल के आसपास पेड़ों और मकानों की छतों पर चढ़ गए। यहां तक कि पास के एक निजी स्कूल व आसपास के मकानों की छतों पर पैर रखने तक को जगह नहीं थी। इसके अलावा शहीद की प्रागपुरा थाने से लुहाकना गांव तक 16 किमी तिरंगा रैल्ी निकाली गई अंतिम यात्रा के दौरान प्रागपुरा से लेकर गांव तक जगह-जगह लोग शहीद के अंतिम दर्शनों व श्रद्धांजलि देने के लिए हाईवे पर खड़े थे।

मंत्री व अधिकारियों ने पुष्प चक अर्पित कर दी विदाई
सैनिक की अंतिम यात्रा में जिला कलक्टर डॉ. जोगाराम, जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड, कोटपूतली विधायक एवं राज्य मंंत्री राजेन्द्र यादव, विराटनगर विधायक इन्द्राज गुर्जर, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्षराव राजेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक डॉ.फू लचंद भिंडा, एसडीएम राजवीरसिंह यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भरतलाल, शाहपुरा डीएसपी नेहा अग्रवाल, तहसीलदार त्रिलोकचंद, शाहपुरा थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह, विराटनगर थाना प्रभारी सुरेश चंद सहित कई जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने पुष्प चक्र व श्रद्धांजली अर्पित कर अंतिम विदाई दी।