2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

… और इधर Gajendra Singh Shekhawat बन गए ‘अध्यक्ष’, समर्थकों में ख़ुशी की लहर

केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री और जोधपुर से सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत ( Gajendra Singh Shekhawat ) जोधपुर जिला बैडमिंटन संघ ( Jodhpur District Badminton Association ) के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। शनिवार को संपन्न हुए चुनाव में शेखावत को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

3 min read
Google source verification
gajendra singh shekhawat

जयपुर।

केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री और जोधपुर से सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत ( Gajendra Singh Shekhawat ) जोधपुर जिला बैडमिंटन संघ ( Jodhpur District Badminton Association ) के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। शनिवार को संपन्न हुए चुनाव में शेखावत को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी मधुराज्य बरवा और संयुक्त सचिव पदक के लिए राज सारस्वत एवं अरशद अली भी निर्विरोध निर्वाचित हुए।

निर्वाचन अधिकारी पुरुषोत्तम भंडारी ने बताया कि जोधपुर जिला बैडमिंटन संघ कार्यकारिणी के चुनाव आगामी 4 साल के लिए संपन्न हुए, जिसमें कार्यकारिणी के 4 पदों के लिए चुनाव कराए गए। इसमें सचिव पद के लिए कपिल के गुप्ता ने शरद कल्ला, कोषाध्यक्ष पद पर अमित करनावत ने प्रेमसिंह चौहान को हराकर निर्वाचित हुए।

इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर धीरज कलकानी, अजय थानवी, प्रियेश भंडारी और कार्यकारी सदस्य के रूप में धनश्याम मेहरू, ललित सिंह, कुंदन सिंह भाटी, रूपेश बालिया, विकास सोनी, मनोज बुथरा, बसंत परिहार, रतेश जैन, महेश राठी, जितेन्द्र केलावत, अजय व्यास, मुकेश प्रजापत निर्वाचित हुए।

यह चुनाव राजस्थान बैडमिंटन संघ के सचिव केके शर्मा, जिला खेल अधिकारी गोविन्द्र सिंह परिहार और ओलंपिक संघ के पीएस शेखावत के पर्यवेक्षण में संपादित हुए। चुनाव संपन्न होने के बाद जोधपुर जिला बैडमिंटन संघ की नई कार्यकारिणी को राजस्थान बैडमिंटन संघ के सचिव केके शर्मा ने पद की शपथ दिलाई। नव निर्वाचित कार्यकारिणी की बैठक में योगेन्द्र विश्नोई एवं एसके गुप्ता को उपाध्यक्ष पदक के लिए मनोनीत किया गया।

... इधर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का इंतज़ार
राजस्थान में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद पर नियुक्ति का इंतज़ार लंबा होता जा रहा है। सांसद रहे मदनलाल सैनी के निधन के बाद से अब तक संगठन के सर्वे-सर्वा के पद पर नियुक्ति नहीं हो पाई है। इस पद के कई दावेदार बताये जा रहे हैं। इन नामों में एक बार सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत का नाम भी सुर्ख़ियों में आया था। हालांकि अभी की ताज़ा स्थिति में नये प्रदेशाध्यक्ष पद की दौड़ में जो नाम सामने आ रहे हैं उनमे सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, विधानसभा में प्रतिपक्ष उपनेता राजेंद्र राठौड़, विधायक सतीश पूनिया, वासुदेव देवनानी व मदन दिलावर शामिल है।

गौरतलब है कि जब वसुंधरा राजे सत्ता में थीं तो विधानसभा चुनाव से पहले अशोक परनामी द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद यह पद लगभग ढाई महीने खाली रहा था। तब यही कहा जा रहा था कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तत्कालीन केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को प्रदेशाध्यक्ष बनाना चाहते थे लेकिन मुख्यमंत्री राजे इस नाम पर सहमत नहीं थीं। अंतत: बीच का रास्ता निकालते हुए मदन लाल सैनी को प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी। राज्य सभा सदस्य सैनी का इस 24 जून को निधन हो गया।


मंत्री गजेन्द्र सिंह से मिले विधायक
चौमूं शहर सहित आसपास की तहसीलों को यमुना नदी को जोडऩे को लेकर भारतीय जनता पार्टी जयपुर जिला देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष एवं विधायक रामलाल शर्मा ने रविवार को जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाकात की। मंत्री से विधायक ने इस मामले पर विस्तृत चर्चा की।

विधायक ने बताया कि चौमूं, आमेर, झोटवाड़ा, फुलेरा, जमवारामगढ़ आदि विधानसभा क्षेत्रों में भूमिगत जल स्तर सूखने से अधिकांश नलकूप नाकारा हो गए हैं तथा इन क्षेत्रों में पेयजल का भी संकट उत्पन्न हो गया है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए अगली गर्मियों में भी इन विधानसभा क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति किया जाना काफी मुश्किल होगा।

उन्होंने गुहार कि औंखला बैराज बांध से यदि यमुना का पानी सुराणीधाम (अजीतगढ़) सीकर तक आ जाए तो वहां से त्रिवेणीधाम होते हुए जमवारामगढ़, मेंढ़ा नदी होते हुए सांभर झील तथा बाण्डी नदी होते हुए कालख बांध पहुंच जाएगा। इस प्रकार इन नदियों में पानी आने से चौमूं, झोटवाड़ा, आमेर, जमवारामगढ़ तथा फु लेरा विधानसभा क्षेत्र के लोगों को लाभ मिल सकता है।