
जयपुर ।
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस विधायक राजेन्द्र सिंह बिधूड़ी के उस विवादित बयान को लेकर माफ़ी मांगी है जिसमें वो राशन वितरण के दौरान कथित भेदभाव करते दिखाई दिए हैं। शेखावत ने बिधूड़ी के लिए ‘माफीनामे’ का वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर शेयर किया है।
गौरतलब है कि रविवार को बेगूं से कांग्रेस विधायक राजेन्द्र बिधूड़ी का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ जिसमें वे मोदी अच्छे या गहलोत पूछते हुए गरीबों को राशन वितरित करते देखे गए। वीडियो वायरल होने के बाद राजनीति गरमा गई और भाजपा नेताओं ने बिधूड़ी और कांग्रेस को चौतरफा घेरने की कोशिश की।
शेखावत ने ये जारी किया वीडियो
केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए बिधूड़ी का नाम लिए बगैर प्रतिक्रिया दी है। इस ताज़ा प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा, ‘’मैं राजस्थान का बेटा हूं और मेरा हृदय आज रो रहा है। मैं उस मां से कांग्रेस विधायक की कथनी और करनी के लिए क्षमा मांगता हूं। पुत्र कुपुत्र हो सकता है पर एक माता कभी कुमाता नहीं हो सकती, हो सके तो उस विधायक को भी आप माफ कर दीजिएगा।''
वीडियो का ये है पूरा बयान
‘’राजस्थान का बेटा होने के नाते कह सकता हूँ कि मेरी आँखें झुकी हुई हैं.. और मेरा दिल रो रहा है... मैं उस माता से चरण छूकर क्षमा मांगना चाहता हूँ जिसका अपमान हुआ है... निश्चित रूप में एक जनप्रतिनिधि ने आपके साथ ऐसा लज्जित व्यवहार किया है.. मैं जानता हूँ कि पुत्र कुपुत्र हो सकता है... पर माता कभी कुमाता नहीं हो सकती.. आप उसे क्षमा कर दीजियेगा.. आपकी सब तरह की चिंता... आपके सब तरह के राशन की चिंता आपके भारतीय जनता पार्टी के पुत्र करेंगे.. देश की जनता को कांग्रेस के नेतृत्व से प्रश्न पूछना चाहिए...’’
एक के बाद एक किये कई ट्वीट
शेखावत ने इससे पहले एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए बिधूड़ी मामले पर कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया। सबसे पहले किये ट्वीट में शेखावत ने बिधूड़ी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘’गरीब निर्धन लोग जिनके लिए दो वक्त का खाना भी मशक्कत बन चुका है, उन्हें सभा लगाकर राशन देने के नाम पर बुलाना और फिर सवाल करना कि बताओ मोदी अच्छा है या गहलोत? यह राजस्थान ही नहीं अपितु पूरे देश को शर्मसार कर देने वाली घटना है?
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘’इस अकेली घटना ने राजनीति को शर्मसार किया है। सोचिए उस वृद्ध माता जी के स्थान पर अगर विधायक की अपनी मां होती और उन्होंने मोदी जी का नाम लिया होता तो वे क्या उसे भी अपमानित करते। किसी जरूरतमंद से यह व्यवहार कितना पीड़ादायक है इसकी कल्पना ही नहीं की जा सकती।
तीसरे ट्वीट में लिखा, ‘’मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी को सामने आकर विधायक की संक्रमित इंसानियत पर सफाई देनी चाहिए। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी गरीबों की भलाई की बात करते हैं? क्या कांग्रेसी परिवार में बेटा मां से सवाल पूछ कर भोजन देता है?
बेगूं विधायक बोले, ‘’मोदी अच्छा है तो दिए जलाओ और राशन छोड़ जाओ’’
राजस्थान में ‘कोरोना से जंग’ के बीच सूबे की गहलोत सरकार एक बार फिर सवालों के घेरे में है। इसकी वजह बन रहा है कांग्रेस विधायक और वरिष्ठ नेता राजेन्द्र बिदुड़ी का एक ताज़ा वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बेगूं से विधायक राजेन्द्र बिदुड़ी इस वीडियो में ज़रूरतमंदों के बीच राशन वितरित करते दिखाई दे रहे हैं।
बिदुड़ी जनता से ये सवाल पूछते दिख रहे हैं कि बताइये गहलोत अच्छा है या मोदी। जब सामने से जवाब आया मोदी, तो कांग्रेस विधायक बोलते दिखाई दिए... ‘’मोदी अच्छा है तो दिए जलाओ और राशन छोड़ जाओ’’... ज़ाहिर है बिदुड़ी के इस वीडियो आने के फ़ौरन बाद ही भाजपा नेताओं ने उन्हें और गहलोत सरकार की राशन वितरण कार्यशैली पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।
Updated on:
20 Apr 2020 12:54 pm
Published on:
20 Apr 2020 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
