23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ganesh Chaturthi 2019: मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में हुआ लम्बोदर का पंचामृत अभिषेक

Ganesh Chaturthi 2019: जयपुर शहर के गणेश मंदिरों में गणेशोत्सव की शुरुआत हो गई है। मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में महंत कैलाश शर्मा के सानिध्य में सुबह लम्बोदर का पंचामृत अभिषेक हुआ।

2 min read
Google source verification
moti_dungri.jpg

जयपुर। Ganesh Chaturthi 2019: जयपुर शहर के गणेश मंदिरों में गणेशोत्सव की शुरुआत हो गई है। मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में महंत कैलाश शर्मा के सानिध्य में सुबह लम्बोदर का पंचामृत अभिषेक हुआ। इसके बाद हजारों लड्डुओं की झांकी सजाई गई। ब्रह्मपुरी पावर हाउस के पीछे, माउंट रोड़ पर स्थित दाहिनी सूंड वाले नहर के गणेश जी मंदिर में मंदिर महंत पंडित जय शर्मा के सान्निध्य में गणशोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सुबह गणपति अथर्वशीर्ष के 101 पाठ के बाद गणपति का पंचामृत अभिषेक हुए। चांदपोल स्थित परकोटे वाले गणेश मंदिर में गणपति के अभिषेक के बाद नवीन पोशाक धारण करवाई । भक्तों को रक्षा सूत्र बांधे व हल्दी की गांठ वितरित की।

मोतीडूंगरी गणेश मंदिर ( Moti Dungri Ganesh Temple ) में महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि मंदिर में मोदकों की झांकी सजाई गई और गणेशजी महाराज को साल में पहली बार विशेष रूप से माणक व पन्ना युक्त रत्नों का मुकुट धारण कराया गया। उन्होंने कहा कि मंदिर में गुरुवार को सांस्कृतिक व भजन संध्या का शुभारंभ शाम सात बजे ध्रुपद गायन से होगा। यह आयोजन 31 अगस्त तक चलेगा। एक सितंबर को सिंजारा मनाया जाएगा। इससे पूर्व मेहंदी पूजन होगा। लंबोदर को महंत परिवार की ओर से विशेष रूप से पारंपरिक शृंगार धारण कराया जाएगा।

शृंगार का भाव नौलड़ी का नोलखा हार होगा। इसमें मोती, सोना, पन्ना, माणक आदि भाव स्वरूप दर्शाए जाएंगे। वहीं चांदी के सिंहासन पर भगवान को विराजमान कर विशेष पोशाक धारण करवाई जाएगी। इसके साथ रही भक्तों को 3100 किलो मेहंदी का वितरण शाम सात बजे से किया जाएगा। 2 सितंबर की सुबह गणेश चतुर्थी ( Ganesh Chaturthi 2019 Dates ) के दर्शन मंगला आरती सुबह 3.30 बजे के साथ शुरू होंगे। रात 11.45 बजे शयन आरती तक पट ( Moti Dungri Ganesh Mandir Timing ) खुलेंगे। भक्तों की सुरक्षा के लिए 56 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मंदिर में आने के लिए पांच लाइनें और वापस जाने के लिए छह लाइनों की व्यवस्था की गई है।