scriptGanesh Chaturthi Traffic Affected for 3 Days know New Traffic Arrangement | गणेश चतुर्थी पर आज से तीन दिन ट्रैफिक रहेगा प्रभावित, नई व्यवस्था को जानें | Patrika News

गणेश चतुर्थी पर आज से तीन दिन ट्रैफिक रहेगा प्रभावित, नई व्यवस्था को जानें

locationजयपुरPublished: Sep 18, 2023 10:25:11 am

Ganesh Chaturthi New Traffic : गणेश चतुर्थी के अवसर पर मोती डूंगरी श्री गणेश मंदिर परिसर में मेले के आयोजन वजह से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था तीन दिन तक प्रभावित रहेगी। नई व्यवस्था को जानें...

ganesh_chaturthi_traffic.jpg
Ganesh Chaturthi New Traffic
Moti Dungri Shri Ganesh Temple Complex Fair : गणेश चतुर्थी के अवसर पर मोती डूंगरी श्री गणेश मंदिर परिसर में मेले का आयोजन होगा। इस दौरान सोमवार से बुधवार तक तीन दिन तक यातायात की व्यवस्था निम्न प्रकार से रहेगी। 18 सितंबर को सुबह 11 बजे से 20 सितंबर तक मेले की समाप्ति तक त्रिमूर्ति सर्कल से लेकर जेडीए सर्कल के बीच, आरबीआई तिराहा से गणेश मंदिर के बीच तख्तेशाही रोड, धर्म सिंह सर्कल से गणेश मंदिर की तरफ आवागमन बंद रहेगा। समानांतर मार्गों पर यातायात डायवर्ट किया जाएगा। नारायण सिंह तिराहा से त्रिमूर्ति सर्कल की ओर जाने वाले सामान्य यातायात को अत्याधिक दबाव होने पर नारायण सिंह तिराहा से सीधा पृथ्वीराज टी प्वाइंट की ओर से डायवर्ट किया जाएगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.