
jaipur crime news
Jaipur News: राजधानी जयपुर में एक महिला ने तीन युवकों पर कांग्रेस पार्टी से पार्षद का टिकट दिलाने के बहाने गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। युवती ने बताया कि होटल ले जाकर धोखे से खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। जिसके बाद तीनों आरोपियों ने बेहोशी की हालत में गैंगरेप किया। पीड़िता ने सिंधी कैम्प थाने में मामला दर्ज करवाया है।
सिंधी कैम्प थाना पुलिस का कहना है कि जयपुर की रहने वाली 35 साल की महिला ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। वह पिछले काफी समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हुई है। उसने आरोप लगाया कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात बबलू नाम के व्यक्ति से हुई थी।
आगे बताया कि बबलू ने युवती को कांग्रेस पार्टी के नेताओं से अच्छी पहचान होना बताया और कहा कि वह उसकी मदद करेगा। 9 अप्रैल को आरोपी बबलू ने पार्षद पद की टिकट की बात करवाने के बहाने स्टेशन रोड स्थित एक होटल में मिलने बुलाया। शाम करीब 7:30 बजे होटल में मिलने पहुंची तो आरोपी बबलू के साथ उसके दो परिचित वसीम और मुन्ना भी मौजूद थे।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि बबलू ने उसके सामने कांग्रेस के एक विधायक को कॉल किया और लाउड स्पीकर पर बातचीत की। इस दौरान विधायक ने राहुल गांधी के प्रोग्राम में होना बताया। कुछ देर बाद वापस कॉल करने की कहकर आरोपी ने उसे रोक लिया।
युवती ने आगे बताया कि आरोपी ने धोखे से खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर उसको खिला दिया। फिर बेहोशी की हालत में तीनों आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया। अगले दिन सुबह होश आने पर विरोध करने पर आरोपियों ने धमकाया। सिंधीकैम्प थाने में शुक्रवार रात पीड़िता ने तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Published on:
13 Apr 2025 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
