24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान का नामी गैंगस्टर पुलिस को देख प्रेमिका को छोड़कर भाग गया, प्रेमिका गैंगस्टर से भी खतरनाक निकली, उसने जो किया वो शॉकिंग था…

पुलिस को कार से एक पिस्टल और लड़की मिली है। पिस्टल में पांच कारतूस थे।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan police

rajasthan Police

जयपुर
Jaipur News जयपुर के सांगानेर थाने में प्रिया नाम की एक लड़की को पुलिस ने पकडा है। उससे पूछताछ शुरू की तो वह रोने लग गई। पुलिस ने उसे एक कार से पकड़ा था और उसी कार से कुछ देर पहले पुलिस ने एक युवक को भागते देखा था। पता चला कि वह नामी गैंगस्टर विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन है जो फरार हो गया। पुलिस को कार से एक पिस्टल और लड़की मिली है। पिस्टल में पांच कारतूस थे।

पुलिस ने लड़की की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। प्रेमिका ने ही अपने प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है। जांच कर रही सांगानेर पुलिस ने बताया कि विक्रम उर्फ लादेन को सांगानेर इलाके में एक कार में देखा गया। कार सड़क किनारे खड़ी थी। पुलिस रूटीन चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान कार में गैंगस्टर लादेन दिखा। पुलिस ने जीप रोकी तो वह कार खोलकर भाग गया।

पुलिस को कुछ शक हुआ तो पुलिस ने कार में बैठी उसकी प्रेमिका को पकडा। उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह विक्रम उर्फ लादेन ही था। वह लड़की बहरोड अलवर की रहने वाली है। वह उसके साथ जयपुर घुमने आई थी। पुलिस को कार से एक महंगी पिस्टल भी मिली है। पुलिस ने लड़की की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।
लादेन पर जयपुर, अलवर, भरतपुर समेत कई जिलों में दर्जनों केस दर्ज हैं। लादेन को पहले भी कई बार अरेस्ट किया जा चुका है। कुछ दिन पहले उस पर अलवर के एक अस्पताल में गोलियां चलीं थी। उसकी जान बाल बाल बची थी।