18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन में बटेंगे साढ़े 26 करोड़

 इस बार बोर्ड कक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को दिए जाने वाले गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार में 26 .5 करोड़ के चेक बांटे जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Santosh Trivedi

Feb 10, 2016

इस बार बोर्ड कक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को दिए जाने वाले गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार में 26 .5 करोड़ के चेक बांटे जाएंगे। इससे राज्य की 6 8 8 78 बालिकाएं लाभांवित होंगी। इनमें 10वीं की 39543 बालिकाओं को 11 करोड़ 8 6 लाख 29 हजार तथा 12वीं की 29335 बालिकाओं को 14 करोड़ 6 6 लाख 75 हजार रुपए के चेक वितरित किये जाएंगे।

यह पुरस्कार प्रतिवर्ष बसंत पंचमी को दिया जाता है। अब तक यह पुरस्कार जिला स्तर पर आयोजित समारोह में दिया जाता रहा है। पहली बार यह पुरस्कार पंचायत समिति स्तर पर देना शुरू किया गया है। इसमें निजी एवं राजकीय विद्यालयों की सभी बालिकाओं को यह पुरस्कार दिया जाता है। समारोह 12 फरवरी को होगा।

गौरतलब है कि बालिका शिक्षा फाउण्डेशन की ओर से कक्षा दस की बालिकाओं को गार्गी तथा कक्षा 12 की छात्राओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाता है। इसमें गार्गी पुरस्कार में 1500 रुपए तथा प्रोत्साहन पुरस्कार में 2500 रुपए दिए जाते हैं जो नियमित अध्ययनरत छात्राओं को दो वर्ष तक देय होती है।