22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गहलोत सरकार की 8 रुपए में भरपेट भोजन करवाने की ये योजना बना जा रही ये अनोखा रिकॉर्ड

Gehlot Government Indra Rasoi Yojna : गहलोत सरकार की 8 रुपए में भरपेट भोजन करवाने की ये योजना बना जा रही ये अनोखा रिकॉर्ड

2 min read
Google source verification
Gehlot Government Indra Rasoi Yojna reaching 1 thousand record

जयपुर।

राजस्थान में 8 रुपए में भरपेट भोजन करवाने की गहलोत सरकार की इंदिरा रसोई योजना एक नया और अनूठा रिकॉर्ड बनाने जा रही है। ऐसी रसोइयों का आंकड़ा 1 हज़ार पहुंचने में महज़ 20 कदम की दूरी रह गई है। ‘कोई भूखा ना सोए’ के लक्ष्य और संकल्प के साथ शुरू हुई इस योजना में फिलहाल प्रदेश भर में 980 इंदिरा रसोइयां संचालित हैं।

महज आठ रूपए में हर जरूरतमंद को भरपेट पौष्टिक खाना दे रही राज्य सरकार की इंदिरा रसोइयों की संख्या अपने लक्ष्य की ओर तेजी से अग्रसर हैं। राज्य सरकार का दावा है कि सरकार जनहित के लिए लगातार काम कर रही है। इंदिरा रसोई योजना प्रदेश भर में लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है।

गौरतलब है कि इंदिरा रसोई योजना प्रदेश भर में गरीब, मजदूर, कोचिंग छात्रों, बुजुर्गों एवं सरकारी अस्पताल में आने वालों, कृषि मंडियों के किसानों, रेल यात्रियों व बस स्टैंड के साथ-साथ प्रदेश के सभी नगर निकायों में जरूरतमंद लोगों का पेटभर भोजन उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण साबित हो रही है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा में राज्यपाल को बीच में रोकना पड़ा अभिभाषण- सदन से लौटे, जानें वजह?

बजट लक्ष्य होगा पूर्ण
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट सत्र 2022-23 के अनुसार 1 हज़ार रसोई का लक्ष्य रखा था, जो अब जल्द ही पूरा होने जा रहा है। वर्तमान में 980 इंदिरा रसोई सुचारू रूप से कार्य कर रही हैं। इनसे हर वर्ग के जरूरतमंदों को भोजन मिल रहा है।

इंदिरा रसोई योजना की सबसे बड़ी विशेषता इसका सस्ता, सुलभ और गुणवत्ता से पूर्ण होना है। प्रदेश में योजना की सफलता की स्थिति यह है कि अब तक इंदिरा रसोई के माध्यम से मात्र 8 रूपए में 9.45 करोड़ से ज्यादा थाली परोसी जा चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: CM Ashok Gehlot ने फोटो खिंचवाकर करवाया रजिस्ट्रेशन, फिर 8 रुपए में खाया भरपेट भोजन

कर्मचारी भी ले रहे हैं इसका लाभ-राज्य सरकार ने सरकारी विभाग के ग्रुप-डी, संविदाकर्मियों तथा अन्य जरूरतमंद कर्मचारियों को ध्यान में रखते हुए शासन सचिवालय और कृषि विभाग जैसे बड़े सरकारी विभागों के नजदीक इंदिरा रसोई खोली है। इससे जरूरतमंद कर्मचारियों को भी मात्र 8 रूपये में पौष्टिक खाना मिल पा रहा है।

निरंतर निगरानी, गुणवत्ता पर ध्यान-

इंदिरा रसोई की व्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की चिंता को इसी बात से समझा जा सकता है कि मुख्यमंत्री द्वारा सभी जिला एवं नगर निकायों के अधिकारी तथा जनप्रतिनिधियों को हर महीने इंदिरा रसोई में जाकर खाने का निरीक्षण करने और लोगों के साथ बैठकर खाना खाने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कई बार स्वयं भी जगह-जगह इन रसोइयों में जाकर परोसे जा रहे भोजन का आनंद लिया और वहां भोजन कर रहे लोगों से भी खाने की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली।

कर्मचारियों ने बताया उपयोगी-

नजदीकी गांव से राजधानी जयपुर में काम करने आए कर्मचारी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि यहां आठ रूपये में बढ़िया और पौष्टिक भोजन मिल रहा है। सभी व्यवस्थाएं भी अच्छी हैं। सभी कर्मचारियों के लिए यह इंदिरा रसोई अत्यंत उपयोगी है।