1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IAS Transfer List : गहलोत सरकार ने किए 7 IAS के तबादले, 3 IAS को दिया अतिरिक्त चार्ज, जानें शाहपुरा DC का नाम

IAS Transfer List : राजस्थान चुनाव 2023 नजदीक देख सीएम अशोक गहलोत अधिक सक्रिय हो गए हैं। गुरुवार देर रात गहलोत सरकार ने 7 सीनियर IAS के तबादले कर दिए है। साथ तीन IAS को अतिरिक्त चार्ज दिए हैं। तबादले हुए IAS की देखें लिस्ट ...

2 min read
Google source verification
ashok_gehlot.jpg

सीएम अशोक गहलोत

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 नजदीक होने की वजह से राजस्थान सीएम अशोक गहलोत प्रशासनिक अमले में गहरी रुचि दिखा रहे हैं। जिस वजह से राजस्थान में हर स्तर पर तबादले हो रहे हैं। राजस्थान में गहलोत सरकार ने गुरुवार देर रात एक बार फिर ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव किया है। सरकार ने 7 सीनियर IAS के तबादले कर दिए है। साथ तीन IAS को अतिरिक्त चार्ज दिए हैं। हाउसिंग बोर्ड में कुमारपाल गौतम को आयुक्त लगाया गया है जबकि शाहपुरा में अब मंजू की जगह टीकमचंद बोहरा कलेक्टर होंगे। जबकि मंजू को संयुक्त सचिव, ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब नए आबकारी आयुक्त ओम प्रकाश कसेरा होंगे जबकि बाबूलाल गोयल को ग्रेटर नगर निगम में आयुक्त नियुक्त किया गया है। इस नई तबादला सूची में चार IAS को फायदा मिला है। इन्हें अच्छे पदों पर नियुक्ति मिली है। इनके नाम कुमारपाल गौतम, ओमप्रकाश कसेरी, टीमकचंद बोहरा और बाबूलाल गोयल है।

ट्रांसफर आईएएस के नाम

IAS महेंद्र सोनी - अतिरिक्त निदेशक, OTS
IAS कुमार पाल गौतम - आयुक्त, राजस्थान आवासन मंडल, जयपुर
IAS ओम प्रकाश कसेरा - आबकारी आयुक्त, उदयपुर
IAS टीकमचंद बोहरा - जिला कलेक्टर, शाहपुरा
IAS बाबूलाल गोयल - आयुक्त, नगर निगम ग्रेटर, जयपुर
IAS हनुमानमल ढाका - प्रबंध निदेशक,राजफैड, जयपुर
IAS डॉ. मंजू - संयुक्त शासन सचिव, ऊर्जा विभाग
IAS सुधीर कुमार शर्मा - आयुक्त, उद्योग का अतिरिक्त चार्ज
IAS कुमार पाल गौतम - कार्यकारी निदेशक रुडसीको का अतिरिक्त चार्ज
IAS ताराचंद मीना - प्रबंध निदेशक,खनिज निगम का अतिरिक्त चार्ज।

यह भी पढ़ें - कोटा में आत्महत्या केसों से मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा दुखी, छात्रों को कही दिल छू लेने वाली बात