
मध्य प्रदेश में राहुल गांधी बीजेपी पर निशाना साध रहे है लेकिन राजस्थान कांग्रेस में उपजे विवाद पर उन्होंने गोलमोल जवाब दिया, राहुल ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट को कांग्रेस का एसेट्स (Assets) बताया साथ ही बोले किसने किसको क्या कहा इस पर वो कोई बात नहीं करना चाहते। राहुल ने साफ किया उनका पूरा फोकस यात्रा पर है।
राजस्थान में राहुल गांधी की यात्रा से पहले गुर्जर समाज भी आक्रामक है उनकी यात्रा को राजस्थान में नहीं घुसने देने का दावा किया जा रहा है और गुर्जर समाज को मनाने की सरकार की पहली कोशिश भी नाकाम हो चुकी है। ऐसे राजस्थान में राहुल गांधी के लिए चुनौतियों की एक लंबी फेहरिस्त पहले से ही तैयार है।
विपक्ष राजस्थान सरकार के चार साल पूरे होने पर आक्रोश रैली निकाल गहलोत सरकार की नाकामियां गिना रहा है ऐसे में राहुल की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान इतनी आसानी से पूरी नहीं होगी, उनकी सबसे बड़ी चुनौती होगी गहलोत और पायलट में समन्वय बिठाना अगर ये काम नहीं हुआ तो अगले साल राजस्थान विधानसभा चुनाव में पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
Updated on:
28 Nov 2022 04:15 pm
Published on:
28 Nov 2022 04:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
