scriptजान लीजिए मोबाइल एप से जनरल ट्रेन टिकट की बुकिंग कैसे करें | Get General Railway Ticket Online - UTS Mobile Ticketing | Patrika News

जान लीजिए मोबाइल एप से जनरल ट्रेन टिकट की बुकिंग कैसे करें

locationजयपुरPublished: Sep 09, 2018 03:06:01 pm

Submitted by:

santosh

www.patrika.com/rajasthan-news/

General Ticket Booking App

जान लीजिए मोबाइल एप से जनरल टिकट की बुकिंग कैसे करें

जयपुर। अब जनरल टिकट के लिए रेल यात्रियों को लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। ट्रेन की सामान्य श्रेणी में सफर करने वाले यात्री 10 सितम्बर से मोबाइल एप से टिकट बुक करा सकेंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरुण जैन ने बताया कि इस एप को रेल सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) ने विकसित की है।
रेलवे के मुताबिक यात्री आर-वॉलेट के जरिए टिकट बुक कर सकता है। अकाउंट के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। इस एप एप का नाम है UTS। एप के जरिए यात्री अपना टिकट बुक कर सकेंगे। इसके बाद स्टेशन पहुंचने पर ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन से टिकट का प्रिंट आउट ले सकते हैं।
UTS एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। डाउनलोड करने के बाद एप में मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा और आईडी बनानी होगी। इसके बाद यूटीएस की मदद से आप जनरल टिकट बुक करा सकते हैं।
एप के जरिए यात्री मोबाइल से जनरल टिकट के अलावा प्लेटफॉर्म टिकट भी खरीद सकते हैं। बुकिंग के साथ एप के जरिए जनरल टिकट कैंसिल भी किया जा सकता है। इस ऐप में यूजर्स को पेमेंट वॉलेट मिलेगा, जिसमें पैसे डालकर उन पैसों का इस्तेमाल टिकट बुक करने के लिए किया जा सकता है। एप में बुकिंग हिस्ट्री भी देखी जा सकती है।
एप से कैसे बुक होगा टिकट
– एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
– इसके बाद एप में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें और पासवर्ड सेट करें।
– लॉग इन करते ही आपकी स्क्रीन पर आठ विकल्प मिलेंगे।
– आठ विकल्प में से बुक टिकट का चुनाव करें।
– आठ विकल्प में से बुक टिकट का चुनाव करें।
– यहां पेपरलेस की जगह पेपर टिकट का विकल्प चुनकर जिस स्टेशन से यात्रा करनी है, उसका नाम डाल दें।
– अब जहां तक आपको यात्रा करनी है, उस स्टेशन का नाम लिखकर अपनी टिकट बुक करें।
– स्टेशन पहुंच कर ATVM से प्रिंट आउट निकालना होगा। इसे निकलने के लिए आपको मोबाइल नंबर और बुकिंग आईडी डालनी होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो