
प्रतीकात्मक तस्वीर
Jaipur News: केंद्र सरकार की ओर से लागू हुई स्क्रैप पॉलिसी के प्रति लोगों की जागरूकता देखी जा रही है। इससे एक ओर जहां स्क्रैपिंग कानूनी तरीके से हो रही है, वही प्रदूषण से भी राहत मिल रही है। योजना के तहत कंडम वाहनों को स्क्रैप कराने पर जहां पैसे मिल रहे हैं, वही नए वाहन के रजिस्ट्रेशन पर 25 फीसदी तक छूट मिल रही है।
परिवहन विभाग की ओर से जयपुर में तीन स्क्रैप सेंटर शुरू किए गए हैं। यहां 15 साल की अवधि पूरी कर चुके वाहनों को स्क्रैप किया जा रहा है। इन स्क्रैपिंग सेंटर पर निजी वाहनों के साथ-साथ पुराने परिवहन वाहनों को भी स्क्रैप किया जा रहा है।
वाहन स्क्रैप कराने के बाद लोग चिंता मुक्त हो रहे हैं। अक्सर पुराने वाहनों को अनाधिकृत सेंटर पर स्क्रैप के लिए डाला जाता है। इसके बाद भी वाहन के दुरुपयोग के कई मामले सामने आते हैं। जबकि यहां से उन्हें स्क्रैपिंग का सर्टिफिकेट दिया जा रहा है। इससे वे किसी भी कानूूनी अड़चन से बच रहे हैं। स्क्रैप के बाद वाहन का डाटा पूरी तरह सेे हटाया जा रहा है।
जयपुर में तीन रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैपिंग सेंटर स्थापित हैं। लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, वहीं अपने वाहन को संग्रहण केंद्र पर भी जमा करा सकते हैं।
Published on:
25 Jan 2025 07:53 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
