
राजस्थान में सोमवार से बहुमंजिला फ्लैट पर स्टाम्प ड्यूटी में 2 प्रतिशत का इजाफा हो जाएगा। हालांकि इसके लिए कोई आदेश जारी नहीं किए हैं। पिछली सरकार ने 50 लाख रुपए तक की कीमत के फ्लैट पर स्टाम्प ड्यूटी में 2 प्रतिशत की छूट 31 मार्च 2024 तक के लिए घोषणा की थी। चूंकि वर्तमान में लोकसभा चुनावों के मद्देनजर देश में चुनाव आचार संहिता लागू है। इसलिए राज्य सरकार स्टाम्प ड्यूटी की छूट को आगे बढ़ाने के आदेश जारी नहीं कर सकती।
बिना केवाईसी अपडेट वाले फास्टैग निष्क्रिय हो जाएंगे।
पैन-आधार लिंक नहीं है तो पैन डिएक्टिवेट हो जाएगा। पैन को आधार से लिंक करने के लिए 1,000 रुपए जुर्माना देना होगा।
यह भी पढ़ें : रविंद्र सिंह भाटी के खास दोस्त ने भाजपा की ज्वॉइन... बाड़मेर में BJP का नया गेम प्लान आया सामने
एक अप्रेल से नया वित्त वर्ष 2024-25 शुरू हो रहा है। नए वित्त वर्ष में इंश्योरेंस से लेकर एनपीएफ और ईपीएफओ तक के नियम बदल जाएंगे। ये नियम आपकी जेब पर सीधा असर डालेंगे।
इनकम टैक्स रिटर्न (आइटीआर) फाइल करने के लिए न्यू टैक्स रिजीम ही डिफॉल्ट टैक्स व्यवस्था होगी। हालांकि टैक्सपेयर अपने फायदे के मुताबिक ओल्ड टैक्स रिजीम भी चुन सकते हैं। कोई व्यक्ति किसी टैक्स रिजीम का चुनाव नहीं करता है तो उसका आइटीआर नए टैक्स रिजीम के तहत ही भरा जाएगा।
यह भी पढ़ें : दोस्तों ने ख्वाहिश पूरी करने के चलते युवक का किया अपहरण, पुलिस ने पीड़ित को चुंगल से करवाया मुक्त
Published on:
01 Apr 2024 09:44 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
