जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व में शिक्षा मंत्री रह चुके घनश्याम तिवाड़ी की आखिरकार आज घर वापसी हो गई। बता दें कि पिछली वसुंधरा राजे सरकार के दौरान उनकी सरकार से कुछ नाराजगी थी। उसके बाद उन्होंने भारत वाहिनी पार्टी विधानसभा चुनाव से पहले बनाई और उसी पार्टी से चुनाव लड़ा। लेकिन उन्हें न केवल हार का सामना करना पड़ा, बल्कि जिस सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में उनकी पकड़ थी वहां पर उनकी जमानत भी नहीं बच सकी। इसके बाद उन्होंने करीब दो साल पहले आपातकाल की बरसी पर भाजपा छोड़ी और कांग्रेस में शामिल हो गए।