27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिद्धी विनायक मंदिर का घी चोरी, महाराष्ट्र सरकार करेगी जांच

Ghee stolen from Siddhi Vinayak temple, Maharashtra government will investigate : मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की बालासाहेबची शिवसेना के विधायक सदा सरवनकर ने सिद्धी विनायक मंदिर ट्रस्ट पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सरवनकर का कहना है कि मंदिर के लिए ट्रस्ट ने मार्च, 2020 में उत्तर प्रदेश की कंपनी से 15 हजार किलो घी खरीदा था। बाद में यह घी बेच दिया गया। सरवनकर की शिकायत को शिंदे सरकार ने गंभीरता से लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
1500x500.jpg

Ghee stolen from Siddhi Vinayak temple, Maharashtra government will investigate : मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की बालासाहेबची शिवसेना के विधायक सदा सरवनकर ने सिद्धी विनायक मंदिर ट्रस्ट पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सरवनकर का कहना है कि मंदिर के लिए ट्रस्ट ने मार्च, 2020 में उत्तर प्रदेश की कंपनी से 15 हजार किलो घी खरीदा था। बाद में यह घी बेच दिया गया। सरवनकर की शिकायत को शिंदे सरकार ने गंभीरता से लिया है।

उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि ट्रस्ट की जांच होगी। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उचित कार्रवाइ की जाएगी। शिंदे गुट के विधायक ने क्यूआर कोड बनवाने में भी अनियमितता का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मंदिर के लिए क्यूआर कोड प्रोजेक्ट 40 से 50 लाख रुपए में हो सकता था। मगर, क्यूआर कोड बनाने के लिए कंपनी को 3.50 करोड़ रुपए भुगतान किया गया।

नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी
भाजपा विधायक योगेश सागर ने उद्धव ठाकरे की शिवसेना की युवा शाखा के नेता वरुण सरदेसाई पर नौकरी के झांसे में दो युवकों से लाख्रों रुपए की ठगी का आरोप लगाया। सागर ने कहा कि दोनों युवक किसानों के बेटे हैं। प्रत्येक से कम से कम 10 लाख रुपए लिए। गोंदिया के स्कूल में उन्हें प्रशिक्षण दिलाया गया। नियुक्ति पत्र भी जारी किया गया। लेकिन, दोनों को नौकरी नहीं मिली। सरदेसाई ठाकरे के बेटे आदित्य के चचेरे भाई हैं।