1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पतं​ग दिलाने का झांसा दे, पांच साल की बालिका का अपहरण

करणी पैलेस रोड से दिनदहाड़े बालिका का अपहरण

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Amit Pareek

Dec 24, 2017

jaipur

जयपुर . करणी विहार थानांतर्गत करणी पैलेस रोड से दिनदहाड़े एक मासूम का झांसा देकर अपहरण कर लिया गया। घटना शाम 4 बजे की बताई जा रही है। पुलिस को इसकी सूचना ढाई घंटे बाद मिली। पीडि़ता के माता-पिता मजदूर हैं। अपहरण की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। पूरे शहर में नाकाबंदी करवा उसको तलाशा जा रहा है।

पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाम 4 बजे के आस-पास करणी पैलेस रोड पर कुछेक बच्चे खेल रहे थे। तभी एक व्यक्ति आया जो चार बच्चों को पतंग दिलाने का झांसा दे अपने साथ ले गया। कुछ देर बाद तीन तो लौट आए लेकिन पांच वर्षीय बालिका का कुछ अता-पता नहीं चला। बच्चों ने उसे इधर-उधर तलाशा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने भी बच्चों से पूछताछ करके अपहर्ता को अपने स्तर पर तलाशा नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी। उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके में सघन सर्च अभियान चला रखा है। इलाके के खाली प्लॉट्स, पार्क, सूने मकानों में उसे खोजा जा रहा है।

दादा-दादी के साथ रहती है
बताया जा रहा है कि मूलत: यह परिवार मध्य प्रदेश के श्योपुर का रहने वाला है। उसके माता-पिता किसी के खेत पर काम करते हैं। वे फिलहाल गुजरात में बताए जा रहे हैं। बालिका यहां पर दादा-दादी के साथ किराए की कोटड़ी में रहती है। पास में ही उसका मामा का परिवार भी रहता है। अब तक की जानकारी में सामने आया कि उसको पतंग उड़ाने का खास शौक नहीं था फिर पता नहीं वह कैसे झांसे में आ गई।

बिना फोटो खोज रहे
परिजनों के अनुसार घर में बालिका की कोई फोटो नहीं है। इस कारण पुलिस व स्थानीय लोगों को उसको खोजने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को उसका चाचा श्योपुर से बालिका की फोटो लेकर आएगा।