
जयपुर में मानवता हुई शर्मसार, पार्क में लावारिश हालात में मिली बच्ची
जयपुर। राजधानी जयपुर में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक बच्ची पार्क में लावारिश हालात में मिली है। मामला जवाहर सर्किल इलाके का है। जहां एक बच्ची लावारिश हालात में मिली है। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने बच्ची को जेके लॉन अस्पताल में भर्ती करवाया। अब पुलिस आरोपी परिजनों की तलाश में जुटी है। पुलिस के अनुसार जवाहर सर्किल के पिछले गेट के पास पार्क में मासूम बच्ची मिली है। गुरुवार सुबह 6 बजे पार्क में मॉर्निंग वॉक पर आए लोगों को बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर दौड़कर लोग पार्क में मंदिर की तरफ पहुंचे। कपड़े से लपटी हुए मासूम बच्ची को देखकर लोगों में सनसनी फैल गई। मॉर्निंग वॉक पर आए जगतपुरा निवासी लोकेन्द्र शर्मा ने पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर लावारिस बच्ची मिलने की सूचना दी।
पुलिस ने मासूम बच्ची को कब्जे में लेकर इलाज के लिए तुरंत जेके लॉन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। डॉक्टर्स ने पुलिस को बताया कि बच्ची करीब 2 महीने की है। वह पूरी तरह स्वस्थ है। पुलिस का मानना है कि अलसुबह ही बच्ची को कपड़े में लपेटकर पार्क में छोड़ा गया है। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के साथ अज्ञात परिजनों की तलाश कर रही है। जेके लॉन हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को गांधी नगर शिशु गृह भेज दिया गया है। शिशु गृह में बच्ची की देखरेख की जा रही है। वहीं पुलिस आरोपी परिजनों की तलाश कर रही है।
Published on:
17 Dec 2023 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
