जयपुर। राजधानी जयपुर में अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां एक युवती ने भगवान से शादी करने की ठान ली और आखिरकार सालिगराम जी से विवाह किया। मामला गोविंदगढ़ के नृहसिंहपुरा गांव का है। जहां पूजा (30) ने भगवान से शादी की है। विवाह रस्मो रिवाज के साथ 8 दिसंबर को हुआ। मां ने पूरे विधि विधान के साथ शादी कराई। जिसमें पूजा ने सालिगराम जी को माला पहनाकर शादी की। लेकिन शादी में पूजा के पिता शामिल नहीं हुए। बताया जा रहा है कि पूजा के इस निर्णय से पिता नाराज है। जिसकी वजह से वह शादी में शामिल नहीं हुए।