
SI Viral Mock Interview : राजस्थान में पेपर माफियाओं के खिलाफ भजनलाल सरकार एक्शन मोड में है। उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा- 2021 का पेपर लीक हुआ था। इस मामले में एसओजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पहली बार ट्रेनिंग ले रहे 15 थानेदारों को हिरासत में लिया है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक मॉक इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल दावा किया जा रहा है कि मॉक इंटरव्यू दे रही इस अभ्यर्थी ने एसआई की लिखित परीक्षा पास कर ली है। अब बात इस वीडियो की करते हैं। इस वीडियो में युवती से लिव इन रिलेशन क्या होता है, सवाल पूछा गया। इसके बाद युवती ने जो जवाब दिया, उसे सुनकर सभी की हंसी छूट गई।
इंटरव्यू के दौरान युवती परेशान नजर आ रही थी। इस दौरान उनसे लिवइन रिलेशन के बारे में पूछा गया तो उसने जवाब दिया कि एक लड़का और लड़की आपस में प्रेम करते हैं। लड़का पहले से ही शादीशुदा है और घर पर उसकी पत्नी है। अब लड़का उस लड़की को कुछ दिनों के लिए अगर अपने घर ले जाता है तो उसे लिव इन रिलेशन कहते हैं। इस जवाब को सुनकर इंटरव्यू लेने वाले भी हैरान हो गए। हालांकि ये वीडियो कहां का है, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।
इतना ही नहीं इंटरव्यू देने वाली युवती अपने ग्रेजुएशन के विषयों का भी सही जवाब नहीं दे पाई। पहले उसने भूगोल, राजनीति और हिंदी को अपना विषय बताया। हालांकि जब उससे हिंदी से जुड़ा सवाल पूछा गया तो इसके जवाब में युवती ने विषय ही बदल दिए और कहा कि सॉरी हिंदी नहीं है। इस बीच राजस्थान में उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) में पूछताछ करने में जुटी टीम के कुछ सदस्यों ने नाम उजागर नहीं करने पर बताया कि आरपीएससी में थानेदारों के साक्षात्कार में बड़े स्तर पर घालमेल हुई है। ऐसे युवक-युवती थानेदार बन गए हैं, जिनके पास परीक्षा से पहले पेपर आ गया, लेकिन फिर भी परीक्षा में खुद की जगह डमी अभ्यर्थी से परीक्षा दिलवाई। ऐसे अभ्यर्थियों को अधिक ज्ञान भी नहीं है।
Published on:
09 Mar 2024 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
