
जयपुर में गर्ल्स स्कूल को बॉयज के साथ किया अटैच, हो गया बवाल
जयपुर। राजधानी जयपुर में एक गर्वमेंट गर्ल्स स्कूल को बॉयज स्कूल के साथ अटैच करने के मामले में परिजनों की ओर से विरोध सामने आ रहा है । मामला आदर्श नगर का है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सरकारी स्कूल कई सालों से चल रहा है। कई सालों से यह राजकीय बालिका विद्यालय संचालित हो रहा था। लेकिन पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में विधायक रफीक खान ने इस स्कूल को को—एजुकेशन करवा दिया। पहले यह स्कूल सिर्फ बालिकाओं के लिए था। लेकिन को एजुकेशन होने के बाद में अब लड़के भी यहां पढ़ रहे हैं।
कई उत्पाती लड़कों की वजह से आए दिन लड़कियों को परेशान किया जाता है। जिसकी वजह से लड़कियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लड़कियां पढ़ाई नहीं कर पाती है। परिजनों का आरोप है कि स्कूल में माहौल खराब होने की वजह से वह बच्चियों को नहीं पढ़ा सकते हैं। ऐसे में स्कूल को वापस राजकीय बालिका विद्यालय में बदल देना चाहिए।
इसे लेकर परिजनों ने आज विधायक प्रत्याशी रवि नैय्यर से मुलाकात की। परिजनों ने सरकारी स्कूल में से को—एजुकेशन से हटाने की मांग की। परिजनों का कहना है कि कई सालों से स्कूल जिस तरीके से चलती आ रही है। उसी तरीके से यह स्कूल चलना चाहिए। ताकि बच्चियां सही तरीके से अपनी पढ़ाई कर सके।
Published on:
01 Mar 2024 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
