3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Give Up Campaign: 21 लाख अपात्रों ने छोड़ी खाद्य सब्सिडी, 37 लाख नए पात्रों को मिला लाभ

Food Security: सक्षम लोगों से अपील: खाद्य सब्सिडी छोड़ें, वंचितों को मिले उनका हक, 31 अगस्त तक अपात्रों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश, मंत्री ने अभियान को दी नई रफ्तार।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jun 12, 2025

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा विभागीय समीक्षा बैठक लेते हुए। फोटो-पत्रिका।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा विभागीय समीक्षा बैठक लेते हुए। फोटो-पत्रिका।

NFSA Rajasthan food subsidy: जयपुर। राज्य में पात्र व्यक्तियों को खाद्य सुरक्षा का लाभ सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे “गिव-अप अभियान” के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान बताया कि अब तक 21 लाख अपात्र लाभार्थियों ने स्वेच्छा से खाद्य सब्सिडी छोड़ी है, जबकि खाद्य सुरक्षा पोर्टल के पुनः संचालन के बाद 37 लाख नए पात्र लाभार्थियों को एनएफएसए से जोड़ा गया है।

मंत्री गोदारा ने कहा कि अन्त्योदय की भावना के अनुरूप अभियान को और गति देने की आवश्यकता है, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित न रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि 31 अगस्त तक अपात्र लाभार्थियों की पहचान कर खाद्य सब्सिडी त्याग का प्रतिशत 6 प्रतिशत से अधिक किया जाए। इसके लिए अधिकारियों को फील्ड में जाकर लोगों को प्रेरित करने और दस्तावेजों की जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।


यह भी पढ़ें: Pashu Mela: पशुपालकों के लिए बड़ी सौगात: अब हर जिले में आयोजित होंगे पशु मेले, 11 जिलों में तय हुई तिथियां और स्थान

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि बढ़ने से करोड़ों लोगों को राहत मिली है, और इस प्रकार के अभियान से वंचित वर्गों तक योजनाओं का लाभ प्रभावी रूप से पहुंचाया जा सकता है। जो अपात्र लोग खाद्य सब्सिडी गिव-अप करेंगे, वे मुख्यमंत्री रसोई गैस सब्सिडी योजना जैसी योजनाओं का लाभ नहीं ले सकेंगे।

इस उम्र के लिए छुट का प्रावधान

खाद्य वितरण में गड़बड़ी करने वाले डीलरों और नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। सभी जिले के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि समावेशन के लिए लौटाए गए आवेदनों की जानकारी आवेदक तक समय पर पहुंचे, ताकि पात्र व्यक्ति पुनः दस्तावेज पूरा कर लाभ प्राप्त कर सकें।

ई-केवाईसी प्रक्रिया के तहत अब 10 वर्ष से कम और 70 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों को ई-केवाईसी से छूट दी गई है।

यह भी पढ़ें: SC/ST, OBC व सफाई कर्मचारी वर्ग के लिए खुशखबरी, एक क्लिक में मिलेगा स्वरोजगार का अवसर, जानें योजना