
parikaar
जयपुर।
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का लंबी बीमारी के बाद 63 वर्ष की उम्र में रविवार को निधन हो गया है। वे लंबे समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित चल रहे थे। पर्रिकर के निधन पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर गहरा शोक जताया है।
मनोहर पर्रिकर रक्षा मंत्री रहते हुए राजस्थान भी आ चुके हैं। बीजेपी सरकार में भारत के रक्षा मंत्री रहते हुए मनोहर पर्रिकर जनवरी 2016 में राजस्थान की सांभर स्थित शाकंभरी माता के मंदिर आए थे। उन्होंने सांभर झील के मध्य स्थित शाकंभरी माता के दर्शन किए और मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना भी की। पर्रिकर ने शाकम्भरी माता मंदिर पहुंच कर मां के दर्शन करने के बाद मां के चूनरी चढ़ाई। मंदिर के पंडितों ने यहां उनसे मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान के साथ आरती भी करवाई।
यह मौका था वर्ष 2016 का बजट बनाने के लिए सरकार द्वारा मंत्रियों को संसदीय क्षेत्रों में जाकर जनता की राय जानने के लिए भेजा जा रहा है। इसके तहत मनोहर पर्रिकर सांभर पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ जनसुनवाई में राजस्थान के कई दिग्गज नेता थे। उनके साथ केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बीजेपी नेता कालीचरण सर्राफ भी मौजूद थे। कालीचरण सर्राफ उस समय राजस्थान सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री थे। पर्रिकर से जनसुनवाई के दौरान लोगों ने सांभर झील क्षेत्र को पर्यटन के लिए विकसित करने की मांग की थी।
दिल को छू जाने वाली बात कही
इस दौरान जनता के बीच में उन्होंने ऐसी बात कही जो सभी के दिल को छू गई। उन्होंने कहा कि व्यक्ति डिग्री से नहीं अपने ज्ञान से आगे बढ़ता है। उन्होंने युवाओं को देश में रहकर ही रोजगार तलाशने की बात कही।
Published on:
17 Mar 2019 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
