
Sukhdev Gogamedi Murder Case: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी और फांसी देने की मांग उठाई गई है। रविवार को अजमेर रोड डीसीएम स्थित एक होटल में क्षत्रिय करणी सेना के पदाधिकारियों की ओर से प्रेस वार्ता हुई। क्षत्रिय करणी सेना के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने कहा कि सुखदेव सिंह समाज के नेता थे। उनके हत्याकांड से पूरे समाज में रोष है। हर मुद्दे पर वह सर्व समाज के साथ खड़े होते थे।
'फांसी की सजा दी जाए'
घटनाक्रम को 90 दिन होने के बावजूद आरोपियों पर सख्ती नहीं गई। उनका तुरंत एनकाउंटर या फांसी की सजा दी जाए। घटना के समय घायल बॉडीगार्ड नरेंद्र सिंह को सरकारी मदद और गवाहों को सुरक्षा मिले। इसे लेकर क्षत्रिय करणी सेना छह मार्च को वैशालीनगर स्थित चित्रकूट स्टेडियम में 6 मार्च को श्रद्धांजलि सभा करेगी। सभा के बाद करणी सेना के सदस्य विधानसभा का घेराव करेंगे।
देशभर से पहुंचेंगे समाजजन
सेना के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत ने कहा कि संघर्ष समिति की ओर से घटना के समय 15 सूत्री मांगों पर सहमति बनी थी। लेकिन सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। हमारा समाज पिछले तीन महीने से सरकार से लगातार इस केस को लेकर कड़े कदम उठाने की मांग कर रहा है।
6 मार्च को श्रद्धांजलि सभा, विधानसभा घेराव
सभा में प्रदेशभर और अन्य राज्यों से लोग शिरकत करेंगे। दोपहर 12 बजे से श्रद्धांजलि सभा होगी। इसके बाद दोपहर 1.50 बजे से सभा में शामिल लोग राजस्थान विधानसभा की ओर कूच कर विधानसभा घेराव और धरना प्रदर्शन करेंगे। सभी मांगों पर सहमति के बाद ही आंदोलन का पूर्णविराम होगा।
यह भी पढ़ें : करणी सेना की न्याय यात्रा को पुलिस ने रोका, शीला शेखावत ने जौहर करने की चेतावनी दी
गांव गोगामेेड़ी से जयपुर के लिए पैदल न्याय यात्रा
इधर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने सुखदेव सिंह के गांव गोगामेेड़ी से जयपुर के लिए पैदल न्याय यात्रा की शुरुआत की है। पत्नी शीला शेखावत की अगुवाई में यह यात्रा शुरू की गई है। यात्रा की शुरुआत के मौके पर शीला शेखावत ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है।
Published on:
04 Mar 2024 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
