
एक माह में सोना 2000 और चांदी 4700 रुपए हुई सस्ती
सर्राफा बाजार में आज सोना और चांदी दोनों कीमतों में नरमी का रूख रहा। ग्लोबल मांग कमजोर पड़ने से दोनों कीमती धातुओं के दामों में गिरावट देखी जा रही है। वैश्विक बाजारों में इस समय सोने के मुकाबले डॉलर के दाम चढ़ रहे हैं और इसका असर कमोडिटी बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। पिछले एक माह में सोने के दाम 1950 रुपए टूट गए है। पांच मई को सोने के दाम 63,200 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर थे, जो 5 जून को घटकर 61,250 रुपए प्रति दस ग्राम पर रह गए। इसी तरह, चांदी के दाम भी 4700 रुपए टूटकर 73,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गए।
जयपुर में लगातार बनी हुई है नरमी
सर्राफा बाजार में सोने के दाम सोमवार को 150 रुपए की गिरावट के साथ 61,250 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए। चांदी के दाम भी 150 रुपए टूटकर 73,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गए। जेवराती सोने के दाम भी 100 रुपए गिरकर 57,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए।
वायदा बाजार में भी टूट रहे है सोने के दाम
वायदा बाजार यानी एमसीएक्स में भी सोने के दामों में गिरावट दर्ज की जा रही है। अगस्त वायदा के लिए पिछले बंद स्तर के सामने 100 रुपए से ज्यादा की गिरावट के साथ सोना कारोबार कर रहा है। सोना आज 123 रुपए की गिरावट के साथ 59,485 रुपए प्रति दस ग्राम के लेवल पर कारोबार कर रहा है। सोना आज नीचे की तरफ 59,386 रुपए और ऊपर की तरफ 59,555 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
चांदी की चमक घटी
वायदा बाजार पर जुलाई वायदा के लिए चांदी भी सस्ती होकर मिल रही है। चांदी में ढाई सौ रुपए से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है और ये 71,800 रुपए के नीचे ही कारोबार कर रही है। एमसीएक्स पर चांदी 255 रुपए या 0.35 फीसदी सस्ती होकर 71,765 रुपए प्रति किलो के दाम पर मिल रही है। चांदी में 71732 रुपये तक के स्तर नीचे की तरफ देखे गए थे और ऊपर की तरफ 71901 रुपये प्रति किलो तक इसके दाम गए थे।
सोने—चांदी का वैश्विक भाव
सोने की वैश्विक कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 9.30 डॉलर की गिरावट के साथ 1960.30 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.13 डॉलर की गिरावट के साथ 23.62 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।
Published on:
05 Jun 2023 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
