19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोना सातवें आसमान से धड़ाम, चांदी भी पड़ी नरम

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने के दामों में पिछले कई दिनों से लगातार जारी तेजी पर ब्रेक लग गया है। इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें दिन शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई।

2 min read
Google source verification
gold_jewellery_1.jpg

employee cheated with jewellers

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने के दामों में पिछले कई दिनों से लगातार जारी तेजी पर ब्रेक लग गया है। इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें दिन शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। विदेशों में तेजी के कारण सोना घरेलू बाजार में प्रतिदिन नए रिकॉर्ड बना रहा था। हालांकि शुक्रवार को सोने के दाम अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर से 300 रुपए टूटकर 57,000 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए। जेवराती सोने के दाम भी 300 रुपए टूटकर 53,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए। वहीं, औद्योगिक मांग घटने से चांदी के दामों में भी गिरावट का दौर जारी है। जयपुर सर्राफा बाजार में चांदी के दाम चार सौ रुपए गिरकर 69,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गए।


यह भी पढ़े:

सोने और चांदी में आया भूचाल, दो साल की ऊंचाई पर पहुंचे दाम

2022 में सोने-चांदी में शानदार तेजी

बीते साल सोने-चांदी की कीमतों में शानदार तेजी देखने को मिली। इस साल सोना 49,650 रुपए से बढ़कर 57,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। यानी 2022 में सोने के दामों में 7550 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी देखी गई। वहीं, 2022 में चांदी 63,800 रुपए से बढ़कर 70,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। यानी, इस साल इसकी कीमतें 6800 रुपए प्रति किलोग्राम तक उछल गई।

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर

24 कैरेट सोना 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9 फीसदी अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर गहनें तैयार किया जाता है, जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है। इस कारण इसके गहने नहीं बनते है।

यह भी पढ़े:

बिना सरसों उत्पादन बढ़ाए कम नहीं होगी मुश्किलें

क्यों आ रही थी तेजी

डॉलर इंडेक्स करीब तीन महीने से कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है और इसके बाद से सोने के दाम में उछाल देखा गया था। सोने के दाम एमसीएक्स में भी 50,000 रुपए से 55,000 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच चुके थे और पिछली तिमाही में सोने के दाम दस फीसदी का उछाल देख चुके था। बॉन्ड यील्ड और अमेरिकी डॉलर में गिरावट के कारण भी सोने में तेजी देखने को मिल रही थी।