
जयपुर। राजस्थान में हो रही चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में रोजाना बंपर आवेदन आ रहे हैं। छह अप्रेल तक आवेदनों की संख्या का आंकड़ा दस लाख के करीब पहुंच गया है। जिस तरह से रोजाना आवेदनों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस बार बीस लाख से भी अधिक आवेदन जमा हो सकते हैं।
राजस्थान में पहली बार दसवीं पास के लिए चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए 53, 749 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया इन दिनों जारी है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से परीक्षा आयोजित की जाएगी।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा के लिए आगामी 19 अप्रेल तक आवेदन लिए जाएंगे। गत 21 मार्च से आवेदन प्रक्रिया जारी है। छह अप्रेल तक की बात की जाए तो 9,94,306 आवेदन जमा चुके हैं। आगामी 19 से 21 सितम्बर तक परीक्षा प्रस्तावित की गई है।
चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में अब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जीके में राजस्थान का भी वेटेज बढा है। पहले जहां जीके में राजस्थान का वेटेज बीस फीसदी था, वहीं अब 41 प्रतिशत कर दिया गया है। इससे राजस्थान के अभ्यर्थियों को फायदा मिलेगा।
01 अप्रेल 6,74,051
02 अप्रेल 7,30,534
03 अप्रेल 8,02,147
04 अप्रेल 8,97,476
05 अप्रेल 9,36,213
06 अप्रेल 9,94,306
Published on:
07 Apr 2025 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
