10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2202 पदों के लिए स्कूल व्याख्याता भर्ती का सुनहरा मौका, जल्द करें, फॉर्म भरने की अंतिम तिथि चार दिसंबर

RPSC School Lecturer Recruitment: अभ्यर्थी ध्यान दें: फॉर्म भरने में देरी न करें, क्योंकि अंतिम तिथि 4 दिसंबर है। अपनी योग्यता और पसंद के अनुसार विषयों का चयन कर समय पर आवेदन करें।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Nov 25, 2024

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा स्कूल व्याख्याता भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है। 24 विषयों में 2202 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन अभ्यर्थी 4 दिसंबर 2024 की मध्य रात्रि तक आवेदन कर सकते हैं।

आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत इन पदों पर नियुक्ति के लिए विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। शैक्षणिक योग्यता, वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया व अन्य विवरणों के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर निर्देशित किया गया है।

आयोग सचिव ने बताया कि ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। परीक्षा तिथियां व स्थान की जानकारी अभ्यर्थियों को बाद में उपलब्ध करवाई जाएगी।

विषयवार पदों का विवरण:

विषयपदों की संख्या
हिंदी380
कॉमर्स340
अंग्रेजी325
संस्कृत64
राजस्थान7
पंजाबी11
उर्दू26
इतिहास90
राजनीतिक विज्ञान225
भूगोल210
अर्थशास्त्र35
समाजशास्त्र16
होम साइंस16
केमिस्ट्री36
भौतिक विज्ञान147
गणित153
जीव विज्ञान67
ड्राइंग35
म्यूजिक6
कोच (रेसलिंग)1
कोच (खो-खो)1
कोच (हॉकी)1
कोच (फुटबॉल)1
शारीरिक शिक्षा37

अभ्यर्थी ध्यान दें:
फॉर्म भरने में देरी न करें, क्योंकि अंतिम तिथि 4 दिसंबर है। अपनी योग्यता और पसंद के अनुसार विषयों का चयन कर समय पर आवेदन करें।