16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Good News : राजस्थान के 14 विधानसभा क्षेत्रों को मिले नए अटल पथ, गांवों को मिलेगा विकास का सीधा रास्ता

Atal Path Scheme : अब तक 574.11 करोड़ रुपए की लागत से कुल 700.12 किलोमीटर लंबाई के 269 अटल प्रगति पथों को स्वीकृति दी जा चुकी है।

जयपुर

Rajesh Dixit

Jul 05, 2025

Atal-Pragati-Path

Atal Pragati Path in Rajasthan : जयपुर। राजस्थान में ग्रामीण सड़कों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शुक्रवार को 20 नए अटल प्रगति पथों के निर्माण को मंजूरी दी है। यह पथ प्रदेश के 14 विधानसभा क्षेत्रों में बनाए जाएंगे और इन पर कुल 81.61 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

इस स्वीकृति के तहत कुल 49.10 किलोमीटर लंबाई के अटल पथ बनाए जाएंगे। इसमें नोखा में 11.29 करोड़ रुपए की लागत से 7 किमी लंबाई के 3 पथ, लूणी में 13.50 करोड़ से 9 किमी के 3, खेतड़ी में 5.10 करोड़ से 3.70 किमी के 2, श्रीडूंगरगढ़ में 9 करोड़ से 6 किमी के 2 पथ शामिल हैं।

इसके अलावा अनूपगढ़, लूणकरणसर, बैगू, चित्तौड़गढ़, मनोहरथाना, खानपुर, मण्डावा, मेड़ता, राजसमंद और सिरोही में भी एक-एक अटल पथ का निर्माण करवाया जाएगा।

इन पथों की लंबाई 1.60 से 3 किलोमीटर के बीच है और प्रत्येक पर औसतन 3 से 4.5 करोड़ रुपए की लागत आएगी। अब तक 574.11 करोड़ रुपए की लागत से कुल 700.12 किलोमीटर लंबाई के 269 अटल प्रगति पथों को स्वीकृति दी जा चुकी है।