ऐसे कराएं बीमा
1-ऑनलाइन टिकट बुक करते समय यात्री को इंश्योरेंस का विकल्प चुनना होता है। इसमें यात्री को मोबाइल नंबर व ई-मेल आइडी लिखनी पड़ती है। 2-बीमा कंपनी की ओर से ई-मेल आइडी व मोबाइल पर लिंक भेजा जाता है, जिस पर जरूरी जानकारी अंकित करने पर बीमा हो जाता है। पॉलिसी नंबर को आइआरसीटीसी वेबसाइट पर टिकट बुक्ड हिस्ट्री में देखा जा सकता है। 3-बीमा संबंधी कोई भी सहायता के लिए कंपनी एक हेल्पलाइन नंबर भी देती है। 4-यह सुविधा केवल भारतीय नागरिकों के लिए ही है। 5-बिना बर्थ वाले या 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए बीमा लागू नहीं है। 5-11 आयु के बच्चे बर्थ के साथ टिकट बुक करने पर इसका लाभ ले सकते हैं।
6-वे लोग इसका लाभ उठा सकते हैं जो आइआरसीटीसी के माध्यम से ई-टिकट बुक करते हैं।