scriptसुनहरा अवसर: राजस्थान में चार प्रमुख भर्तियों में आवेदन प्रक्रिया शुरू, नवम्बर में ही भरे जा रहे हैं फॉर्म | Good news: Golden opportunity has arrived, application process has started for four major recruitments, forms are being filled in November itself | Patrika News
जयपुर

सुनहरा अवसर: राजस्थान में चार प्रमुख भर्तियों में आवेदन प्रक्रिया शुरू, नवम्बर में ही भरे जा रहे हैं फॉर्म

RPSC Recruitment 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए चार महत्वपूर्ण परीक्षाओं के आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। बेरोजगार युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है।

जयपुरNov 11, 2024 / 12:25 pm

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए चार महत्वपूर्ण परीक्षाओं के आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। बेरोजगार युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। इन भर्तियों में अनुसंधान सहायक, चिकित्सा शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, और स्कूल व्याख्याता के पद शामिल हैं। योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित तिथियों तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा तिथियां एवं अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

1-मूल्यांकन विभाग में अनुसंधान सहायक भर्ती

मूल्यांकन विभाग में अनुसंधान सहायक के 26 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। अभ्यर्थी 15 अक्टूबर 2024 से 13 नवम्बर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे, और ऑफलाइन आवेदन का विकल्प नहीं दिया गया है। यह भर्ती प्रक्रिया अनुसंधान के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए एक बेहतरीन अवसर है।

2-चिकित्सा शिक्षा विभाग में भर्ती

आरपीएससी ने चिकित्सा शिक्षा विभाग में 9 विभिन्न पदों पर 15 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती का आवेदन 24 अक्टूबर 2024 से शुरू हुआ और 22 नवम्बर 2024 की रात्रि 12 बजे तक चलने वाला है। अभ्यर्थियों को इस विभाग में भर्ती के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता और अन्य विवरण आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। भर्ती परीक्षा की तिथि और स्थान के बारे में आरपीएससी समय पर सूचना जारी करेगा।

3-कृषि विभाग में 241 पदों पर भर्ती

अधीनस्थ कृषि सेवा के अंतर्गत राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कृषि विभाग में सहायक कृषि अधिकारी सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए 241 पदों पर विज्ञापन जारी किया गया है। ऑनलाइन आवेदन 21 अक्टूबर 2024 से शुरू होकर 19 नवम्बर 2024 तक चलेंगे। यह भर्ती उन अभ्यर्थियों के लिए है जो कृषि क्षेत्र में नौकरी करने के इच्छुक हैं। इस भर्ती के तहत सहायक कृषि अधिकारी (नॉन-शेड्यूल और शेड्यूल एरिया), सांख्यिकी अधिकारी, कृषि अनुसंधान अधिकारी आदि पद शामिल हैं।

4-स्कूल व्याख्याता भर्ती: माध्यमिक शिक्षा विभाग

आरपीएससी ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में स्कूल व्याख्याताओं के 2202 पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। यह भर्ती 24 विषयों में होगी, जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, भूगोल, गणित और विज्ञान जैसे विषय शामिल हैं। आवेदन की प्रक्रिया 5 नवम्बर 2024 से शुरू हो गई है और यह 4 दिसम्बर 2024 तक चलेगी। यह भर्ती प्रदेश के शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा अवसर है।

नीचे दी गई तालिका में इन भर्तियों के विभाग, पद, कुल पदों की संख्या, आवेदन प्रारंभ और समाप्ति तिथि का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया है

विभागपदनामपदआवेदन तिथिअंतिम तिथि
मूल्यांकन विभागअनुसंधान सहायक2615 Oct 202413 Nov 2024
चिकित्सा शिक्षा विभागविभिन्न पद1524 Oct 202422 Nov 2024
कृषि विभागसहायक कृषि अधिकारी, आदि24121 Oct 202419 Nov 2024
माध्यमिक शिक्षा विभागस्कूल व्याख्याता22025 Nov 20244 Dec 2024
इन चार भर्तियों में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी अपनी पात्रता की जांच कर आयोग की वेबसाइट से आवेदन संबंधित निर्देशों का अवलोकन कर सकते हैं। प्रत्येक भर्ती के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं, आयु सीमाएं, और अन्य निर्देश जारी किए गए हैं, जिनकी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Hindi News / Jaipur / सुनहरा अवसर: राजस्थान में चार प्रमुख भर्तियों में आवेदन प्रक्रिया शुरू, नवम्बर में ही भरे जा रहे हैं फॉर्म

ट्रेंडिंग वीडियो