
सीएम भजनलाल शर्मा, फोटो- X हैंडल
Farmers Relief: जयपुर। राज्य सरकार ने किसानों के हित में हाल ही में रबी फसल सीजन 2024-25 में ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को बड़ी राहत दी गई है। प्रदेश के 8 जिलों की 18 तहसीलों के 143 गांवों में फसल नुकसान के मद्देनज़र 70 हजार 366 किसानों को 239 करोड़ रुपए के कृषि आदान-अनुदान की स्वीकृति प्रदान की है। यह सहायता राशि आपदा राहत कोष से वितरित की जाएगी।
गौरतलब है कि इन क्षेत्रों में ओलावृष्टि से 33 प्रतिशत से अधिक फसलों का नुकसान हुआ था। मुख्यमंत्री ने त्वरित गिरदावरी के निर्देश देते हुए प्रभावित गांवों को अभावग्रस्त घोषित करने का निर्णय लिया। इसके बाद सरकार ने नुकसान की भरपाई के लिए यह राहत पैकेज स्वीकृत किया।
प्रदेश सरकार पहले ही किसानों की आय बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि, गेहूं की एमएसपी पर अतिरिक्त बोनस, ब्याजमुक्त फसली ऋण और फसल बीमा योजना के तहत बीमा क्लेम वितरण जैसे कई कदम उठा चुकी है।
Published on:
28 Jun 2025 09:31 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
