
खंडवा. दिवाली, छठ पूजा के लिए चलेगी स्पेशन ट्रेन।
Special Train for Khatushyamji Fair : खाटूश्यामजी मेले के दौरान ट्रेनों में अतिरिक्त यात्रीभार की वजह से अजमेर से नारनौल के बीच स्पेशल ट्रेन संचालित होगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार रविवार को अजमेर-नारनौल स्पेशल ट्रेन(01 ट्रिप) अजमेर से सुबह 9.10 बजे रवाना होकर दोपहर 2.05 बजे नारनौल पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन (01 ट्रिप) नारनौल से दोपहर 2.30 बजे रवाना होकर शाम 7.35 बजे अजमेर पहुंचेगी। इसके अलावा रेलवे बाड़मेर-हरिद्वार-बाड़मेर स्पेशल ट्रेन (01 ट्रिप) संचालित करेगा। यह ट्रेन रविवार को बाड़मेर से सुबह 5.00 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 3.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। सोमवार को यह ट्रेन हरिद्वार से शाम 7.30 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम को 5.40 बजे बाड़मेर पहुंचेगी।
भगत की कोठी (जोधपुर)-चेन्नई स्पेशल ट्रेन रविवार को भगत की कोठी से शााम 7.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को दोपहर 3.10 बजे पहुंचेगी। यात्री सुविधाओं के मद्देनजर बीकानेर-दादर-बीकानेर ट्रेन में रेलवे ने 25 से 30 नवंबर के मध्य अस्थायी तौर पर एक द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच जोड़ा है।
यह भी पढ़ें - रेलवे का राजस्थान को एक और वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा, जयपुर से इस दिन से चलेगी ये ट्रेन
यह भी पढ़ें - Indian Railways : रेलवे की बड़ी खबर, कोलायत मेले के लिए चलेंगी 2 स्पेशल ट्रेनें
Published on:
25 Nov 2023 08:56 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
