
India Railway
Indian Railways Special Trains: दिवाली, छठ पूजा पर्व के मद्देनजर रेलवे ने त्योहार स्पेशल तीन ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया है। रेलवे के अनुसार जयपुर-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन (8 ट्रिप) 8 नवंबर से 27 दिसम्बर तक, बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल ट्रेन (8 ट्रिप) 9 नवंबर से 28 दिसम्बर तक, अजमेर-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन (8 ट्रिप) 12 नवंबर से 31 दिसम्बर तक संचालित होगी।
लखनऊ मंडल पर बाराबंकी-अयोध्या-अकबरपुर रेलखंड पर तकनीकी कार्य के चलते अजमेर-किशनगंज ट्रेन 23, 24, 26 व 30 अक्टूबर को और उदयपुर-गुवाहाटी ट्रेन 25 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग वाया लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर, छपरा होकर संचालित होगी।
इधर दीपावली के त्यौहार को देखते हुए जीआरपी पुलिस ने कमर कस ली है। जयपुर रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले हर व्यक्ति पर पैनी नजर रखी जा रही है। संदिग्ध लगने वाले लोगों को पकड़कर पूछताछ की जा रही है। मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया गया है और त्यौहार को देखते हुए तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है।
इसके रिजल्ट भी आने शुरू हो गए और पुलिस ने महज दो दिन में ही चांदी की सिल्ली और गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह को पकड़ा हैं। इसके साथ ही पुलिस जेबतराश करने वालों पर भी नजर रख रही है। जगह जगह लगे सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है।
रेलवे स्टेशन पर आने वाले हर यात्रियों की बारीकी से जांच हो रही है। इसके साथ ही उनके साथ सामान को भी चैक किया जा रहा है। मशीन से चैक करने के बाद ही उन्हे आगे जाने दिया जा रहा है। पुलिस का मानना है की दीपावली को देखते हुए जेबकतरे, तस्कर सक्रिय है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में इन 16 ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव
Published on:
18 Oct 2023 09:27 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
