
Ashok Gehlot
राजस्थान सरकार ने 19 जिलों का गठन किया। जिसके बाद राजस्थान में 50 जिले बन गए। पर इन जिलों में जिला परिवहन विभाग के आफिस नहीं खुले हैं। पर शुक्रवार को राजस्थान सरकार ने इस पर पहल की। परिवहन विभाग ने नवगठित जिलों में 6 नए डीटीओ ऑफिस शुरू किए। शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी की गई। सांचौर, डीग, अनूपगढ़, खैरथल-तिजारा, गंगापुरसिटी व नीम का थाना में डीटीओ कार्यालयों का गठन किया है। इसके साथ ही 27 डीटीओ कार्यालयों का क्षेत्राधिकार भी नए सिरे से निर्धारित किया गया।
डीग : राजस्व तहसील डीग, जनूथर, कुम्हेर, रारह नगर सीकरी, कामां, जुरहरा, पहाड़ी।
अनूपगढ़ : राजस्व तहसील अनूपगढ़, रायसिंहनगर, श्रीविजयनगर, घडसाना, रावला, छतरगढ़, खाजूवाला।
गंगापुरसिटी : राजस्व तहसील गंगापुर सिटी, तलावडा, वजीरपुर, बामनवास, बरनाला, टोडाभीम, नादौती।
खैरथल : राजस्व तहसील - किशनगढ़बास, खैरथल, हरसौली, मुंडावर।
नीमकाथाना : राजस्व तहसील - नीमकाथाना, पाटन, श्रीमाधोपुर सांचौर राजस्व तहसील सांचौर, बागौडा, चितलवाना, रानीवाडा।
यह भी पढ़ें - Good News : मिर्गी के मरीजों के लिए तोहफा, जयपुर में आज से शुरू होगी एपिलेप्सी मॉनिटरिंग यूनिट
यह भी पढ़ें - Big News : अब नर्सेज सफेद ड्रेस में नहीं आएंगी नजर, बदलेगा ड्रेस का कलर, सरकार ने दी मंजूरी
Updated on:
02 Sept 2023 11:58 am
Published on:
02 Sept 2023 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
