7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Good News : राजस्थान के 6 नए जिलों में खुले डीटीओ आफिस, अधिसूचना जारी, क्षेत्राधिकार भी बांटे

Rajasthan 6 New Districts open DTO offices : राजस्थान परिवहन विभाग ने छह नए जिलों में डीटीओ ऑफिस शुरू कर दिए हैं। अधिसूचना जारी कर दिए गए हैं और क्षेत्राधिकार भी बांटे गए हैं। जाने किन नए जिलों में डीटीओ आफिस खोले गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
ashok_gehlot_1.jpg

Ashok Gehlot

राजस्थान सरकार ने 19 जिलों का गठन किया। जिसके बाद राजस्थान में 50 जिले बन गए। पर इन जिलों में जिला परिवहन विभाग के आफिस नहीं खुले हैं। पर शुक्रवार को राजस्थान सरकार ने इस पर पहल की। परिवहन विभाग ने नवगठित जिलों में 6 नए डीटीओ ऑफिस शुरू किए। शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी की गई। सांचौर, डीग, अनूपगढ़, खैरथल-तिजारा, गंगापुरसिटी व नीम का थाना में डीटीओ कार्यालयों का गठन किया है। इसके साथ ही 27 डीटीओ कार्यालयों का क्षेत्राधिकार भी नए सिरे से निर्धारित किया गया।

डीग : राजस्व तहसील डीग, जनूथर, कुम्हेर, रारह नगर सीकरी, कामां, जुरहरा, पहाड़ी।

अनूपगढ़ : राजस्व तहसील अनूपगढ़, रायसिंहनगर, श्रीविजयनगर, घडसाना, रावला, छतरगढ़, खाजूवाला।

गंगापुरसिटी : राजस्व तहसील गंगापुर सिटी, तलावडा, वजीरपुर, बामनवास, बरनाला, टोडाभीम, नादौती।

खैरथल : राजस्व तहसील - किशनगढ़बास, खैरथल, हरसौली, मुंडावर।

नीमकाथाना : राजस्व तहसील - नीमकाथाना, पाटन, श्रीमाधोपुर सांचौर राजस्व तहसील सांचौर, बागौडा, चितलवाना, रानीवाडा।

यह भी पढ़ें - Good News : मिर्गी के मरीजों के लिए तोहफा, जयपुर में आज से शुरू होगी एपिलेप्सी मॉनिटरिंग यूनिट

यह भी पढ़ें - Big News : अब नर्सेज सफेद ड्रेस में नहीं आएंगी नजर, बदलेगा ड्रेस का कलर, सरकार ने दी मंजूरी