
ITR
राजस्थान के लिए एक खुशखबर। देश में इस वर्ष 6.85 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न फाइल हुए हैं। राजस्थान आइटीआर फाइल करने वाले टॉप पांच राज्यों में शामिल है। इन राज्यों के नाम महाराष्ट्र, गुजरात, यूपी, राजस्थान और पश्चिम बंगाल है। यह जानकार ताज्जुब होगा कि इन राज्यों में करीब 50 प्रतिशत लोगों ने आइटीआर इस साल फाइल किए हैं। Assessment Year 2022 के मुकाबले Assessment Year 2023 में 64 लाख अधिक आईटीआर फाइल हुए हैं। इसमें सबसे ज्यादा इनकम टैक्स रिटर्न महाराष्ट्र राज्य से फाइल किए गए हैं। इसके बाद गुजरात, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। देश में इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए 31 जुलाई 2023 तक का समय निर्धारित रहता है। इस बार 53.67 लाख लोगों ने पहली बार इनकम टैक्स रिटर्न भरा है।
64 लाख अधिक रिटर्न किए गए फाइल
एसबीआइ रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल के मुकाबले इस साल 31 जुलाई तक 64 लाख अधिक रिटर्न फाइल किए गए। रिटर्न फाइल करने वाले लोगों की औसत आय इस साल 13 लाख रुपए रही, जो 2013-14 में केवल 4.4 लाख रुपए थी। वर्ष 2047 तक आइटीआर फाइल करने वाले लोगों की औसत आय 49.7 लाख रुपए तो देश के लोगों की प्रति व्यक्ति आय 14.9 लाख रुपए तक पहुंचने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें - Rajasthan Politics : भाजपा ने 12 प्रदेश प्रवक्ता व 9 पैनलिस्ट के नाम का किया ऐलान, युवा चेहरों को दिया गया मौका
साल 2047 तक बढ़ेगी मिडिल क्लास की सालान इनकम
एसबीआई रिपोर्ट के अनुसार, साल 2047 तक आते-आते मिडिल क्लास की सालाना इनकम का स्तर 50 लाख रुपए तक पहुंच जाएगी। एसबीआई ने देश में आईटीआर फाइलिंग को लेकर उभरते ट्रेंड्स और बदलावों को लेकर ये रिपोर्ट निकाली है जिसका टाइटल 'Deciphering Emerging Trends in ITR Filing' है।
यह भी पढ़ें - राजस्थान सबसे अधिक महंगाई वाले टॉप 5 स्टेट में शामिल, दूसरे चार के नाम जानेंगे तो चौंक जाएंगे
Updated on:
17 Aug 2023 12:45 pm
Published on:
17 Aug 2023 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
