13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : राजस्थान की सबसे बड़ी रेल सुरंग में दौड़ा इंजन, रेलवे अफसर व जनता हुई रोमांचित

Good News : कमाल। पहाड़ में बनी राजस्थान की सबसे बड़ी रेल सुंरग में रविवार को पहली बार इंजन दौड़ा। इस शानदार दृश्य को देखकर रेलवे अफसर व जनता रोमांचित हुए। जानें पूरा मामला।

2 min read
Google source verification
railway_tunnel.jpg

Rajasthan Largest Railway Tunnel

कमाल। पहाड़ में बनी राजस्थान की सबसे बड़ी रेल सुंरग में रविवार को पहली बार इंजन दौड़ा। इस शानदार दृश्य को देखकर रेलवे अफसर व जनता रोमांचित हुए। दौसा के लालसोट में दौसा-गंगापुर रेल परियोजना के तहत लालसोट क्षेत्र के डिडवाना से इंदावा गांव के बीच पहाड़ में बनी प्रदेश की सबसे बड़ी रेल सुंरग में रविवार को पहली बार इंजन दौड़ा। स्पीड ट्रायल के दौरान 2 हजार 171 मीटर लंबी इस सुरंग से 120 किमी की रफ्तार से इंजन दौड़ाया गया। इस सफल स्पीड ट्रायल को रेलवे के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि 7 व 8 मार्च के बाद शुरू नियमित रेल संचालन हो सकता है।



जानकारी के अनुसार रविवार डिडवाना में रेल सुरंग के छोर पर पहुंचने पर ब्लास्ट लेस्ट ट्रैक पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाया गया। फिर सभी अधिकारियोंं ने पूजा अर्चना करते हुए नारियल फोड़ा। इसके बाद इंजन सुरंग में सीटी बजाते हुए गुजरा और लालसोट रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। कुछ देर बाद यहां से इंजन अपनी फुल स्पीड के साथ दौसा की ओर रवाना हुआ। लालसोट से डिडवाना तक इंजन 120 किमी की रफ्तार एवं डिडवाना से दौसा तक 100 किमी की रफ्तार से दौड़ा। ट्रायल से पूर्व दौसा से लालसोट आने के दौरान कम स्पीड पर इंजन चला कर ट्रैक की मजबूती को भी चैक किया गया। स्पीड ट्रायल के दौरान इंजन ने लालसोट से दौसा की दूरी 45 किमी मात्र 29 मिनट में नाप डाली।

यह भी पढ़ें - Good News : दंत तकनीशियन एवं नेत्र सहायक की अंतिम चयन सूची जारी, ईसीजी कैडर का रिजल्ट जल्द



उत्तर पश्चिमी रेलवे के चीफ इंजीनियर निर्माण गगन गोयल ने भी ट्रैक का ट्रॉली से निरीक्षण किया। उत्तर पश्चमी रेलवे के मुख्य जनसंंपर्क अधिकारी शशिकिरण ने बताया कि रेल संरक्षा आयुक्त 7 मार्च की सुबह 9 बजे दौसा-गंगापुर रेल परियोजना पर डिडवाना से लालसोट के बीच निरीक्षण करेंगे। 8 मार्च को दौसा से डिडवाना तक निरीक्षण करेंगे। रेलवे का प्रयास है कि सेफ्टी क्लियरेंस मिलने के बाद इस ट्रैक पर नियमित रेल संचालन किया जाए।

यह भी पढ़ें - नई सुविधा, अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे परिवहन कार्यालय, जानें क्यूं आया यह आदेश