26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : उदयपुर एयरपोर्ट पर 29 अक्टूबर से लागू होगा विंटर शेड्यूल, तो नया फ्लाइट शेड्यूल जरूर देखें

Udaipur Airport Winter Schedule : उदयपुर एयरपोर्ट पर 29 से विंटर शेड्यूल लागू होगा। इस बार 10 शहरों के लिए 26 उड़ानें शुरू की गईं है। नए शेड्यूल से 9 उड़ानों का इजाफा हुआ। वर्तमान में 17 उड़ानें संचालित हैं।

2 min read
Google source verification
udaipur_airport.jpg

Udaipur Airport

Udaipur Airport : अगर आप भी फेस्टिव से लेकर विंटर सीजन में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार फ्लाइट शेड्यूल जरूर देख लें। उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर 29 अक्टूबर से विंटर शेड्यूल लागू होने जा रहा है, जिसमें कई बदलाव हैं। इसके तहत उदयपुर को कई अतिरिक्त उड़ानें मिली हैं, जिसका फायदा शहरवासियों व यहां आने वाले पर्यटकों को मिलेगा। दरअसल, उदयपुर में टूरिस्ट सीजन भी शुरू हो चुका है, ऐसे में यात्रीभार को देखते हुए एयरलाइंस कंपनियों ने उड़ानों की संख्या बढ़ाई है। यह शेड्यूल 30 मार्च तक लागू रहेगा।

10 शहरों के लिए 26 उड़ानें मिलीं

पर्यटन व्यवसायी अशोक जोशी ने बताया कि विंटर शेड्यूल फेस्टिव सीजन और टूरिस्ट सीजन को देखते हुए तैयार किया जाता है। इस दौरान छुट्टियों का समय होता है लोग घूमने-फिरने के मूड में होते हैं। ऐसे में यात्रीभार को देखते हुए कुछ रूट्स पर कंपनियों ने उड़ानों की संख्या बढ़ाई है। विंटर शेड्यूल में सबसे अधिक उड़ानें दिल्ली के लिए हैं। कुल 9 उड़ानें हैं। जबकि इसके अलावा मुंबई के लिए 5 उड़ानें शामिल हैं। अब तक 10 शहरों के लिए कुल 17 उड़ानें हैं। विंटर शेड्यूल लागू होने के बाद 10 शहरों के लिए 26 उड़ानें मिल जाएंगी। यानी 9 उड़ानों का इजाफा किया गया है।

यह भी पढ़ें - जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से व्यापारी-विद्यार्थी-विदेशी सैलानी मायूस, जानें क्या है वजह

गुजरात, दक्षिण भारत, मध्यप्रदेश से मजबूत हुआ हवाई कनेक्शन

उदयपुर में सबसे अधिक गुजरात से पर्यटक आते हैं। ऐसे में सूरत, राजकोट, अहमदाबाद जैसे गुजरात के 3 बड़े शहरों से कनेक्शन जुड़ चुका है। इससे फेस्टिव व टूरिस्ट सीजन में काफी फायदा मिलेगा। पर्यटक अधिक संख्या में यहां पहुंच पाएंगे। वहीं, मध्यप्रदेश के मुख्य शहरों इंदौर और भोपाल से कनेक्शन होने से वहां के पर्यटक भी यहां आ-जा सकते हैं। इसके अलावा दक्षिण भारत की बात करें तो हैदराबाद, बेंगलूरू जैसे बड़े शहरों से जुड़ाव का भी फायदा मिल रहा है।

इन शहरों के लिए इतनी हैं उड़ानें -

-
दिल्ली के लिए 9 उड़ानें - इंडिगो, अलायंस एयर, एयर इंडिया, विस्तारा
- मुंबई के लिए 5 उड़ानें - इंडिगो, विस्तारा, एयर इंडिया
- जयपुर के लिए 3 उड़ानें - इंडिगो, अलायंस एयर
- बेंगलूरू के लिए 3 उड़ानें - विस्तारा, इंडिगो
- हैदराबाद के लिए 1 उड़ान - इंडिगो
- सूरत के लिए 1 उड़ान - इंडिगो
- भोपाल के लिए 1 उड़ान - इंडिगो
- अहमदाबाद के लिए 1 उड़ान - अलायंस एयर
- राजकोट के लिए 1 उड़ान- इंडिगो
- इंदौर के लिए 1 उड़ान - इंडिगो।

यह भी पढ़ें - IAF Air Show 2023 : जयपुर में Air Force ने दिखाई शानदार कलाबाजियां, दांतों तले दबाई लोगों ने उंगलियां

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग