
Angry health workers protest, CMHO said - BMO will verify only then salary
जयपुर Jaipur Airport विमान कंपनी ने समय पर लगेज नहीं पहुंचाया तो एक यात्री ने (Google Search) गूगल से कंपनी के कस्टमर केयर के नंबर देखे और फोन लगा दिया। फोन करने वाले ने कुछ सूचनाओं का आदान प्रदान करने के बाद खाता साफ कर दिया। खाते से रुपए निकले तो पुलिस को सूचना दी गई। ठगी की इस नई तरकीब से पुलिस भी परेशान हो गई। खाता साफ होने की यह घटना पुलिस कमिश्नरेट में बने साइबर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है। जांच कर रही पुलिस (Cyber Crime) ने बताया कि आरोही शाह का लगेज जयपुर एयरपोर्ट पर नहीं पहुंचा था। जिस विमान कंपनी के विमान से शाह आए थे उस विमान कंपनी के कस्टमर केयर पर बात करने की शाह ने कोशिश की।
कहीं ने नंबर नहीं मिला तो नंबर को गूगल पर सर्च किया। गूगल पर सर्च करने के बाद एक नंबर मिला। उस नंबर पर बात की तो फोन पर बात करने वाले ने एक लिंक भेजा और उसके जरुरी सूचनाएं भरने को कहा ताकि जल्द से जल्द लगेज भेजा जा सके। शाह ने लिंक खोला तो कुछ ही देरी में खाते से एक लाख चालीस हजार रुपए से ज्यादा कैश साफ हो गया। शाह ने वैशाली नगर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी तो वैशाली नगर पुलिस ने उनको साइबर थाना पुलिस के पास भेज दिया। इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी है।
एटीएम से पांच बार में निकाले 70 हजार
एटीएम हैंक कर उससे पांच ट्रांजेक्शन कर रुपए निकालने का मामला सामने आया है। मामले की जांच कोतवाली थाना पुलिस कर रही है। बताया जा रहा है कि पीडित के पास ही एटीएम था लेकिन उसके एटीएम को किसी ने हैक कर लिया और उसके खाते से रुपए निकालना शुरू कर दिया। पीडित कुछ नहीं कर सका और उसके पास मैसेज आते रहे। बाद में पुलिस और बैंक को इसकी सूचना दी गई। कोतवाली पुलिस ने बताया कि मुहाना थाना इलाके में रहने वाले विष्णु कुमार के साथ यह ठगी हुई। विष्णु के खाते से दस हजार, पांच हजार, दस हजार, दस हजार और पैंतीस हजार रुपए निकाले गए।
Published on:
16 Nov 2019 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
