
जयपुर . गोपालपुरा मोड से त्रिवेणी नगर पुलिया तक रोड को 160 फीट चौड़ा करने के लिए जेडीए की तोडफ़ोड़ की कार्रवाई की आंच पुलिया पार कर त्रिवेणी नगर चौराहे पर पहुंच गई है। जेडीए के रविवार सुबह त्रिवेणी नगर चौराहे के दोनों तरफ दुकानों-प्रतिष्ठानों पर डिमार्केशन की कार्रवाई करने से व्यापारियों के आक्रोश फैल गया। व्यापारी और उनके परिजन चौराहे पर जमा हो गए और प्रदर्शन किया। व्यापारियों का कहना था कि जेडीए की मनमाना कार्रवाई का हरसंभव विरोध किया जाएगा।
यहां तो जरूरत ही नहीं
गोपालपुरा बायपास व्यापार संघ के सचिव आरपी शर्मा ने कहा कि त्रिवेणी से रिद्धि-सिद्धि चौराहे तक रोड करीब 140 फीट तो कहीं कहीं 160 फीट तक चौड़ी है। यहां जाम की स्थिति भी नहीं रहती है, ऐेसे में त्योहार पर सीजन के दौरान व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई करना गलत है।
जेडीए समय तो दें
संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र सैनी तथा संघ से जुड़े मुकेश वर्मा ने कहा कि रविवार सुबह डिमार्केशन करना और अगले दिन यानि सोमवार को तोडफ़ोड़ शुरू करना जेडीए की बदनीयती दर्शाती है। अगर जगह लेनी भी है तो व्यापारियों को सामान हटाने के लिए कुछ समय तो दिया जाना चाहिए।
1000 दुकानें-प्रतिष्ठान हो जाएंगे बर्बाद
संघ के सचिव आरपी शर्मा ने कहा कि यहां करीब एक हजार बड़े-छोटे व्यापारिक प्रतिष्ठान है। तोडफ़ोड़ करने से सब बर्बाद हो जाएंगे। जेडीए इससे पहले भी यहां तीन बार कार्रवाई कर चुका है।
चार दिन से बंद रास्ता खुला
उधर जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की तोडफ़ोड़ के चलते इस मार्ग पर चार दिन से बंद ट्रैफिक रविवार से शुरू कर दिया गया। ट्रैफिक शरू करने के दौरान वहां यातायात पुलिसकर्मी तैनात नहीं था, जिससे एक साइड से वाहनों के आने-जाने से जाम लग गया। बाद में दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही शुरू हुई तब यातायात सुचारू हो सका।
Published on:
24 Sept 2017 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
