
जयपुर। राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों के पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर लम्बे समय से ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। सरकार अब तक यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि वे पुरानी पेंशन योजना को चालू रखेगी या फिर इस नीति में कोई बदलाव करेगी। इस योजना को लेकर सरकार की नीति स्पष्ट नहीं होने से राज्य के कर्मचारी भी असमंजस की स्थिति में हैं। इस मामले को लेकर राज्य विधानसभा में आज मुद्दा उठाया जाएगा। जिसमें सरकार को भी अपनी नीति स्पष्ट करनी पडेगी।
पिछली कांग्रेस सरकार ने राज्य कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ दिया था। लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार ने इस मामले को लेकर कोई स्पष्ट नीति तय नहीं की है।
विधानसभा में गुरुवार को सवाल पूछा गया है कि क्या सरकार पुरानी पेंशन योजना को यथावत रखने का विचार रखती हैं? इस पर सरकार को जवाब देना है।
पुरानी पेंशन को लेकर सरकार से यह मांगी जानकारी
क्या यह सही है कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा प्रदेश में वर्ष 2004 के पश्चात नियुक्त राज्य कर्मियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ दिया गया है? योजना में कितने कार्मिक लाभान्वित हुए? क्या सरकार राज्य कर्मचारियों की नवीन पेंशन योजना के तहत कटौती किये गये अंशदान की राशि केन्द्र सरकार से प्राप्त कर कार्मिकों के जीपीएफ खातों में जमा करवाने का विचार रखती है? क्या सरकार पुरानी पेंशन योजना को यथावत रखने का विचार रखती हैं?
विधानसभा में आज उठेंगे यह मुद्दे
1-क्या सरकार उत्तराखण्ड राज्य की तर्ज पर प्रदेश में यूनिफार्म सिविल कोड (समान नागरिक संहिता) लागू करने के लिए बिल लाने का विचार रखती हैं?
2-क्या यह सही है कि आरजीएचएस तथा चिरंजीवी योजना में पंजीकृत चिकित्सालयों द्वारा मरीजों का उपचार तथा दवाइयां उपलब्ध नहीं करवाई जा रही हैं?
3-क्या यह सही है कि विधान सभा क्षेत्र जमवारामगढ़ में झील ट्यूरिस्ट विलेज यूनिट जमवारामगढ़ संचालित थी? क्या उक्त यूनिट को बन्द कर दिया गया है? क्या सरकार उक्त यूनिट को पुन: प्रारम्भ करने का विचार रखती है?
4-क्या यह सही है कि प्रदेश में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों को सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन योजना के तहत मासिक पेंशन एवं जीपीएफ/सीपीएफ फंड के माध्यम से एकमुश्त राशि दिए जाने का प्रावधान है? यदि हां, तो वर्तमान में सेवानिवृत्त कितने कर्मचारियों व अधिकारियों के पेंशन प्रकरण लंबित हैं?
5-प्रदेश में संस्कृत अकादमी द्वारा कितने वेद विद्यालय कहां-कहां व कब से संचालित हैं? विद्यालयों में कितने-कितने अध्यापक कार्यरत हैं? अध्यापकों को वर्तमान में कितना वेतन, कब से दिया जा रहा है तथा वेतन में कब-कब वृद्धि की गयी? क्या सरकार अध्यापकों के वेतन में वृद्धि करने का विचार रखती है?
Updated on:
01 Aug 2024 10:28 am
Published on:
01 Aug 2024 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
