Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार का फोकस: वन डिस्ट्रिक्ट-वन डेस्टिनेशन से छोटे जिलों में बढ़ेगा पर्यटन-रोजगार, ये पर्यटन स्थल चयनित

Rajasthan Tourism Places: वन डिस्ट्रिक्ट-वन डेस्टिनेशन से छोटे जिलों में पर्यटन-रोजगार बढ़ेगा। जिसके लिए बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, प्रतापगढ़, सलूंबर समेत कई छोटे जिलों से पर्यटन स्थल चयनित किए हैं।

2 min read
Google source verification

पुनीत शर्मा

राजस्थान में पर्यटन जयपुर, अजमेर, जोधपुर जैसे बड़े जिलों तक सिमट कर रह गया है। लिहाजा पर्यटन विभाग अब छोटे जिलों के अनदेखे पर्यटन स्थलों पर भी फोकस कर रहा है।

मकसद यह है कि ये जिले भी दुनिया के नक्शे पर टूरिज्म में पहचान बना सकें। इसके लिए विभाग ने वन डिस्ट्रिक्ट वन डेस्टिनेशन स्कीम के तहत जयपुर, अजमेर, जोधपुर, भरतपुर जिलों के साथ छोटे जिलों से भी एक-एक पर्यटन स्थल का चयन किया है। इन जिलों में पर्यटन स्थलों के विकास की योजना पर भी विभाग में शीर्ष स्तर पर मंथन शुरू हो गया है। पर्यटन विशेषज्ञों का कहना है कि छोटे जिलों के पर्यटन स्थलों का विकास और प्रचार-प्रसार होने से वहां भी पर्यटक जाएंगे और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

यह भी पढ़ें : “पेट दर्द में हॉस्पिटल पहुंची तो परिवार को लगा बड़ा सदमा…बेटियों की शादी करनी थी, निकला आंत का कैंसर”, फिर ऐसे जीती जिंदगी की जंग

छोटे जिलों में भी अनदेखे पर्यटन स्थल हैं जहां पर्यटक पहुंच ही नहीं रहे हैं। वन डिस्ट्रिक्ट वन डेस्टिनेशन स्कीम से नए पर्यटन स्थल देश-दुनिया के सामने आएंगे तो राजस्थान पर्यटन की नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा।

  • भगत सिंह लोहागढ़, पर्यटन मामलों के जानकार

अकेले जयपुर पहुंचे 60 लाख पर्यटक

बीते साल 31 दिसंबर तक राजस्थान में प्रमुख पर्यटन स्थलों पर स्थित स्मारकों पर 74 लाख से ज्यादा पर्यटक आए। इनमें से 80 प्रतिशत यानि 60 लाख पर्यटक अकेले जयपुर में आए। अन्य जिलों में केवल 14 लाख पर्यटक ही पहुंचे। कई जिले ऐसे थे जहां पूरे साल में 500 पर्यटक भी नहीं पहुंचे।

यह भी पढ़ें : Gold Price: गोल्ड के दामों ने फिर बनाया रिकॉर्ड, 1 महीने में बढ़े इतने दाम, जानिए तेजी की क्या हैं वजह

इन जिलों में चयन


झुंझुनूं लोहार्गल धाम

जोधपुर मेहरानगढ़ पाली-रणकपुर टैंपल

बांसवाड़ा त्रिपुरा सुंदरी

डूंगरपुर बेणेश्वर धाम

उदयपुर फतेहसागर और पिछोला झील

सलूंबर जयसंमद झील

प्रतापगढ़ सीतामाता वन्यजीव अभयारण्य

चित्तौड़गढ़ चित्तौड़ का किला

राजसमंद श्रीनाथ जी मंदिर

बूंदी रामगढ़ टाइगर रिजर्व

सीकर खाटूश्याम, हर्षनाथ भैरव मंदिर और जीणमाता मंदिर