Rajasthan Election 2023 : आखिर क्यों Viral हो रहा गोविंद डोटासरा और अभिषेक चौधरी की बातचीत का ये Video?
राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में भले ही अभी दो दिन का वक्त बचा है, लेकिन उससे पहले नेताओं के जीत के दावे लगातार जारी हैं। एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें नेता एक-दूसरे की जीत का दावा कर रहे हैं। वीडियो कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा का है जिसमें वे जयपुर की झोटवाड़ा सीट से प्रत्याशी अभिषेक चौधरी के साथ फुर्सत के पलों में साथ बैठे नज़र आ रहे हैं। इसमें डोटासरा चौधरी की जीत का दावा कर रहे हैं। ख़ास बात ये है कि डोटासरा खुद भी इस चुनाव में अपनी परंपरागत लक्ष्मणगढ़ सीट से प्रत्याशी हैं। वे खुद की जीत का भी दावा कर रहे हैं।