जयपुर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के अब सिर्फ 6 दिन बाकी बचे है। इस बीच प्रचार प्रसार करते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के डांस वीडियो वायरल हो रहे है। जिसमें वे मंच पर अपने पार्टी नेताओं के साथ दिख रहे है और मंच के नीचे हजारों लोग उनके साथ डांस करते दिखाई दे रहें है।
गोविंद सिंह डोटासरा के वायरल डांस वीडियो पर मजेदार कमेंट की भी बाढ़ आई हुई है। इससे पहले भी डोटासरा के कार की छत पर चढ़कर नाचते हुए वीडियो वायरल हुए थे। यह वीडियो उनके नामांकन के समय का था। लेकिन अब जो वीडियो वायरल हो रहे है, वह उनकी ओर से चुनावी सभाओं को संबोधित करने के दौरान के है। बता दें कि विधान सभा चुनाव में इस समय उम्मीदवारों की कई तस्वीरें व वीडियो भी सामने आ रहे हैं। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ से विधायक हैं। इस बार फिर कांग्रेस की टिकट पर उम्मीदवार हैं। भाजपा ने गोविंद सिंह डोटासरा के सामने सीकर के पूर्व सांसद सुभाष महरिया को उतारा है।